भूपेश बघेल और रमन सिंह में छिड़ी तकरार, एक-दूसरे को लिया आड़े हाथ

नक्सलवाद को लेकर पहला पोस्ट रमन सिंह ने किया। उन्होंने कांग्रेस पर नक्सलियों से मिलीभगत का आरोप लगाया। इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने आपको 15 साल सेवा का अवसर दिया, तब यदि आपने नक्सल नीति पर काम किया होता तो आज हम बहुत आगे खड़े होते।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Bhupesh Baghel Raman Singh Social media comments Naxal problem
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह  सोशल मीडिया पर भिड़ गए। दरअसल, नक्सलवाद को लेकर पहला पोस्ट रमन सिंह ने किया। उन्होंने कांग्रेस पर नक्सलियों से मिलीभगत का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि नक्सलियों की मदद करना और वोट के लिए उनका इस्तेमाल करना कांग्रेस की हमेशा से नीति रही है।

ये खबर भी पढ़ें.. पद्मश्री वैद्यराज को मौत का फरमान, नक्सलियों ने लिखा - कब तक बचेंगे

बघेल का तंज...आपका ये हाल BJP ने ही किया

रमन सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि आज जब डबल इंजन की सरकार में नक्सलवाद खात्मे की ओर जा रहा है, तब कांग्रेस के पेट में दर्द उठ रहा है। रमन सिंह की पोस्ट का जवाब पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दिया। कांग्रेस सरकार में सीएम रहे भूपेश बघेल ने डॉ. सिंह की पोस्ट पर पलटवार किया। उन्होंने लिखा कि बस याद दिलाना चाहता हूं डॉक्टर साहब कि अब आप मुख्यमंत्री नहीं हैं न ही पार्टी के प्रवक्ता हैं। अब आप विधानसभा अध्यक्ष हैं। अन्यथा न लें पर आपका ये हाल आपकी पार्टी बीजेपी ने ही किया है।

ये खबर भी पढ़ें... IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी

रमन सिंह : छत्तीसगढ़ महतारी का सेवक

भूपेश बघेल ने कहा कि आपका दायित्व है कि अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी को संरक्षण दें। बघेल की इस पोस्ट पर रमन सिंह ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि विधायक जी जब भी विषय मेरे छत्तीसगढ़ की सुरक्षा या नक्सल का होगा, तब अंतिम सांस तक मैं छत्तीसगढ़ महतारी के पक्ष में खड़ा रहूंगा। पद चाहे मुख्यमंत्री का हो या विधानसभा अध्यक्ष का, लेकिन मैं हमेशा छत्तीसगढ़ महतारी के सेवक  के रूप में प्रदेश के हित में अपनी आवाज उठाता रहूंगा।

ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों के गढ़ में 40 साल बाद पहली बार फहराएगा तिरंगा... फोर्स पहुंची

भूपेश बघेल:  15 साल सेवा का  अवसर दिया

इसके बाद भूपेश बघेल ने एक फिर पोस्ट लिखा माननीय पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर साहब,हम सब चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक नागरिक की तरह आप भी नक्सलवाद के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहें। छत्तीसगढ़ महतारी ने आपको पंद्रह साल सेवा का अवसर दिया, तब यदि सुरक्षा सलाहकार से वेतन लो, मौज करो कहने की बजाय नक्सल नीति पर काम किया होता तो आज हम बहुत आगे खड़े होते।

 

ये खबर भी पढ़ें... 50 लाख का इनामी नक्सली दामोदर फोर्स को चकमा दे गया... जिंदा बता रहे

FAQ

रमन सिंह ने कांग्रेस पर नक्सलियों से मिलीभगत का क्या आरोप लगाया ?
रमन सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि नक्सलियों की मदद करना और वोट के लिए उनका इस्तेमाल करना कांग्रेस की हमेशा से नीति रही है।
भूपेश बघेल ने रमन सिंह की पोस्ट पर क्या जवाब दिया ?
भूपेश बघेल ने रमन सिंह को याद दिलाया कि अब वह मुख्यमंत्री नहीं हैं और विधानसभा अध्यक्ष हैं, इसलिए उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी को संरक्षण देना चाहिए।
भूपेश बघेल ने रमन सिंह को किस मामले में और क्या सलाह दी ?
भूपेश बघेल ने रमन सिंह को सलाह दी कि यदि उन्होंने अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी के दौरान नक्सल नीति पर काम किया होता तो आज छत्तीसगढ़ इस मामले में बहुत आगे होता।

 

छत्तीसगढ़ न्यूज भूपेश बघेल Raman Singh रमन सिंह former CM Bhupesh Baghel Chhattisgarh Naxal problem ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack CM Baghel commented on Raman Singh Chhattisgarh Naxal छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह Chhattisgarh former CM Bhupesh Baghel chhattisgarh naxal area