50 लाख का इनामी नक्सली दामोदर फोर्स को चकमा दे गया... जिंदा बता रहे

Naxalite Damodar : दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की तरफ से आए प्रेस नोट में नक्सली प्रवक्ता समता ने कहा है कि उनका लीडर दामोदर जिंदा है। वह सुरक्षित है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Naxalite Damodar who has a reward of Rs 50 lakhs is alive the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Naxalite Damodar : बस्तर के जंगल में हुई मुठभेड़ में 50 लाख का इनामी नक्सली लीडर दामोदर बच निकला है। यह दावा नक्सलियों की ओर से जारी किए गए एक प्रेस नोट के माध्यम से किया गया है। हालांकि, 16 जनवरी 2025 को हुई पुजारी कांकेर मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों की ओर से 2 प्रेस नोट जारी किए गए हैं। पहले प्रेस नोट में कहा गया है कि इस मुठभेड़ में उनके लीडर दामोदर सहित उनके 18 साथी मारे गए हैं। इसमें बताया गया था कि 12 के शव पुलिस लेकर चली गई है, जबकि दामोदर सहित 6 के शव उनके पास हैं।

ये खबर भी पढ़ें... पद्मश्री वैद्यराज को मौत का फरमान, नक्सलियों ने लिखा - कब तक बचेंगे

पहले पर्चे को बताया फर्जी

अब दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी की तरफ से आए प्रेस नोट में नक्सली प्रवक्ता समता ने कहा है कि उनका लीडर दामोदर जिंदा है। वह सुरक्षित है। पुलिस ने 12 लोगों को मारा है। इसमें उनके 8 साथी और 4 गांव वाले हैं। आरोप है कि पुलिस ने पहले नक्सल संगठन के नाम से फर्जी पर्चा जारी किया था।

ये खबर भी पढ़ें... IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी

उल्लेखनीय है कि दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले की सरहद पर 16 जनवरी को पुजारी कांकेर में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। तीनों जिले से करीब 2 हजार जवानों को ऑपरेशन पर निकाला गया था। 48 घंटे के इस ऑपरेशन के बाद पुलिस ने 12 डेडबॉडी रिकवर किया था। मौके से हथियार भी बरामद हुए थे। पुलिस ने इनकी पहचान की थी। इन पर 59 लाख रुपए का इनाम होना बताया था।

ये खबर भी पढ़ें... श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस हो रही लीक, कलेक्टर ने भेजा नोटिस

ये खबर भी पढ़ें... बीजापुर में फिर से होने वाला था बड़ा धमाका, नक्सली कर रहे थे IED प्लांट

पुलिस नक्सली मुठभेड़ Naxal encounter Police-Naxal encounter पुलिस नक्सली इनकांउटर बीजापुर नक्सल एनकाउंटर Bijapur Naxal Encounter CG Naxal encounter Naxal Encounter In Chhattisgarh अबूझमाड़ पुलिस नक्सली मुठभेड़ police naxal encounter chhattisgarh