IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी

IAS officer Saurabh Kumar apologised in the High Court : मामला नवा रायपुर विकास प्राधिकरण ( NRDA ) की ओर से जमीन आवंटन में की गई कार्रवाई को लेकर था। कोर्ट ने सौरभ कुमार से पूछा था कि जब मामला विचाराधीन था, तब जमीन का आवंटन किस आधार पर किया गया।

Advertisment
author-image
Marut raj
एडिट
New Update
IAS officer Saurabh Kumar apologised in the High Court the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IAS officer Saurabh Kumar apologised in the High Court : आईएएस अफसर ने व्यक्तिगत रूप से हाईकोर्ट से माफी मांगी है। मामला नवा रायपुर विकास प्राधिकरण ( NRDA ) की ओर से जमीन आवंटन में की गई कार्रवाई को लेकर था। इस केस में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है। कोर्ट ने आदेशों का उल्लंघन करने और लंबित याचिका के बावजूद जमीन आवंटित करने पर कड़ा रुख अपनाया है। कोर्ट ने अलॉटमेंट कमेटी के सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, 27 सितंबर 2021 को कमेटी की अनुशंसा पर न्यू टैक ग्रुप को जमीन आवंटित की गई थी। यह आवंटन वर्ष 2023 में याचिका पर अंतिम निर्णय से पहले ही कर दिया गया, जो कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है।

खबर ये भी... हसीन चेहरों के काले कारनामे,कलिंगा यूनिवर्सिटी हॉस्टल से भी 3 गिरफ्तार

हाईकोर्ट ने लगाई कड़ी फटकार

जानकारी के अनुसार सुनवाई के दौरान NRDA सीईओ आईएएस अधिकारी सौरव कुमार व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने उनसे पूछा कि जब मामला विचाराधीन था, तब जमीन का आवंटन किस आधार पर किया गया। कोर्ट के इस सवाल पर सीईओ सौरव कुमार ने कहा कि उन्हें आदेश समझ नहीं आया। इस पर कोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि क्या हम यह लिख दें कि आईएएस अधिकारी को हाईकोर्ट के आदेश समझ में नहीं आया।

 

खबर ये भी... नामी स्कूल में कश्मीरी टीचर खालिद 7वीं की बच्चियों से कर रहा था बैड टच

माफी मांगने के बाद भी कोर्ट की नाराजगी नहीं हुई कम

इस पर सीईओ द्वारा कोर्ट से माफी मांगी गई। उन्होंने अपनी ओर से गलत शब्दों के इस्तेमाल की बात भी स्वीकार की। हालांकि, इसके बावजूद कोर्ट ने कहा कि आदेश की अवहेलना गंभीर मामला है। कोर्ट ने साफ किया कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

खबर ये भी... उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपका अकाउंट है तो सतर्क रहें,104 पर FIR

FAQ

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने IAS अधिकारी सौरव कुमार पर क्यों नाराजगी जताई ?
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सौरव कुमार पर नाराजगी जताई क्योंकि नवा रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) ने एक लंबित याचिका के बावजूद जमीन का आवंटन किया था, जिससे कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन हुआ।
सौरव कुमार ने हाईकोर्ट से क्यों माफी मांगी ?
सौरव कुमार ने हाईकोर्ट से माफी मांगी क्योंकि उन्होंने अदालत के आदेश को ठीक से समझा नहीं था और अपनी ओर से गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था।
हाईकोर्ट ने सौरव कुमार के खिलाफ क्या कदम उठाने के निर्देश दिए ?
हाईकोर्ट ने सौरव कुमार के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताते हुए अलॉटमेंट कमेटी के सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज करने के निर्देश दिए।

 

खबर ये भी...बिलासपुर में बीजेपी नेता पांडेय के घर का मैन गेट गिरने से मासूम की मौत

IAS Saurabh Kumar Suman IAS सौरभ कुमार सुमन CG News Bilaspur High Court बिलासपुर हाईकोर्ट cg news in hindi nrda cg news hindi cg news today नवा रायपुर cg news live news cg news live IAS Saurabh Kumar