हसीन चेहरों के काले कारनामे,कलिंगा यूनिवर्सिटी हॉस्टल से भी 3 गिरफ्तार

Operation Cyber ​​Shield , 62 cyber thugs arrested in Raipur : गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 3 नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं। ये रायपुर के कलिंगा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रहे थे।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Operation Cyber ​​Shield cyber thugs arrested Kalinga University Hostel Raipur the sootr

Symbolic Internet Image.

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Operation Cyber ​​Shield , 62 cyber thugs arrested in Raipur : ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत 62 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें 3 नाइजीरियन भी शामिल हैं। रायपुर रेंज पुलिस की साइबर अपराध के खिलाफ यह बड़ी सफलता है। यह कार्रवाई म्यूल बैंक अकाउंट धारकों, ब्रोकरों और ठगी करने वालों के खिलाफ की गई है।

बिलासपुर में बीजेपी नेता पांडेय के घर का मैन गेट गिरने से मासूम की मौत

100 से ज्यादा अफसरों की 20 से अधिक टीम बनीं

जानकारी के अनुसार इस ऑपरेशन में लगभग 100 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 20 से अधिक टीमों ने राजस्थान, ओडिशा, रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और महासमुंद सहित 40 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज म्यूल बैंक अकाउंट की जांच के दौरान इस गिरोह का पता चला। जांच में पाया गया कि इन ठगों ने पीड़ितों से 84 करोड़ 88 लाख रुपए की ठगी की है। पुलिस ने आरोपियों के खातों में जमा ठगी के 2 करोड़ रुपए भी होल्ड करा दिए हैं। यह राशि ठगी के शिकार हुए पीड़ितों के खातों से संबंधित है। इसे वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

CG :अंबुजा सीमेंट में तो बिरला पेंट और कपड़ा इंडस्ट्री में करेगे निवेश

 

कलिंगा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रहे थे आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 3 नाइजीरियाई नागरिक शामिल हैं। ये रायपुर के कलिंगा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रह रहे थे। इसके अलावा, राजस्थान, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के निवासी भी गिरफ्तार किए गए हैं।

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपका अकाउंट है तो सतर्क रहें,104 पर FIR

 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में कई और लोगों के नाम सामने आए हैं, जो इन बैंक खातों का इस्तेमाल ठगी के लिए करते थे। दूसरे चरण में उन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस बैंकों से भी ऐसे म्यूल अकाउंट की जानकारी जुटा रही है, जिनमें बड़ी मात्रा में या असामान्य ट्रांजेक्शन हो रहे हैं।

 

CG Breaking : छत्तीसगढ़ में निवेश लाने मुंबई में इन्वेस्टर्स मीट आज

देखें फोटो....

Raipur Police रायपुर पुलिस action of Raipur police in fraud case गिरफ्त में साइबर ठग छत्तीसगढ़ साइबर फ्रॉड Raipur police action Cyber ​​thugs Kalinga University Chhattisgarh Cyber fraud chhattisgarh cyber fraud news