बिलासपुर में बीजेपी नेता पांडेय के घर का मैन गेट गिरने से मासूम की मौत

बीजेपी नेता के घर गाय घुस गई थी। उनके यहां काम करने वाला कर्मचारी गाय को डंडे मारते हुए भगा रहा था। इसी दौरान गाय लोहे के गेट से टकरा गई और गेट घर के बाहर खेल रहे मासूम पर गिर गया।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Child dies after gate of BJP leader house collapses in Bilaspur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Child dies after gate of BJP leader's house collapses in Bilaspur : बिलासपुर के चकरभाठा में बीजेपी नेता के घर लगा लोहे का गेट गिरने से 9 साल के मासूम की मौत हो गई। घटना के दौरान बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान गाय घर में घुस गई। कर्मचारी ने गाय को बाहर की तरफ भगाया तो वह दौड़ते हुए सीधे गेट से टकरा गई। गेट धड़ाम से जमीन पर गिरा और मौके पर खेल रहा मासूम उसकी चपेट में आ गया।

नक्सलियों का ट्रेनिंग कैंप तबाह... खूंखार हिड़मा करता था लड़ाके तैयार

गाय को भगाने के दौरान गेट टूटकर गिर गया

चकरभाठा के वार्ड 9 में बीजेपी नेता दिनेश पांडेय रहते हैं। उनके घर के पास ही 9 साल का आदित्य रहता था। वह अक्सर अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर खेलता था। बुधवार को वह अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान एक जर्सी गाय पांडेय के घर में घुस गई। उनके घर पर मौजूद कर्मचारी गाय को भगाने के लिए डंडे से मारने लगा। गाय घर से निकलते समय लोहे के गेट से टकरा गई। इससे लोहे का गेट घर के बाहर खेल रहे 9 साल के मासूम पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, परिजन बच्चे को लेकर हॉस्पिटल गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

भूपेश बघेल के OSD रहे बोरघरिया को CBI कर सकती है गिरफ्तार, मंजूरी मिली

FAQ

बिलासपुर के चकरभाठा में 9 साल के बच्चे की मौत किस कारण से हुई ?
चकरभाठा में बीजेपी नेता के घर पर लोहे का गेट गिरने से 9 साल के आदित्य की मौत हो गई। गेट गिरने से वह बच्चा उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के दौरान गाय को बाहर भगाने के दौरान क्या हुआ था ?
गाय को बाहर भगाने के दौरान गाय घर के गेट से टकराई, जिसके कारण लोहे का गेट टूटकर गिर गया और खेल रहे मासूम बच्चे पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
बच्चे को अस्पताल ले जाने के बाद क्या हुआ था ?
बच्चे को अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

CG Breaking : छत्तीसगढ़ में निवेश लाने मुंबई में इन्वेस्टर्स मीट आज

CGPSC घोटाले में 2 अफसरों को गिरफ्तार करेगी CBI ,राज्यपाल ने दी अनुमति

बिलासपुर न्यूज बीजेपी छत्तीसगढ़ BJP Chhattisgrh bjp Chhatisgarh bilaspur crime news बिलासपुर न्यूज इन हिंदी bilaspur crime news in hindi