श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस हो रही लीक, कलेक्टर ने भेजा नोटिस

Shri Cement Plant Baloda Bazar Poisonous Gas Leak : श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस निकलने की पुष्टि प्रारंभिक जांच में हो गई है। प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव की वजह से 35 से ज्यादा स्कूली स्टूडेंट्स बेहोश हो गए थे।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Shri Cement Plant Baloda Bazar Poisonous Gas Leak the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Shri Cement Plant Baloda Bazar Poisonous Gas Leak : बलौदा बाजर स्थित श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस निकलने की पुष्टि प्रारंभिक जांच में हो गई है। इस पर कलेक्टर ने कारखाना प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में 7 दिन के अंदर जवाब देने और नियम उल्लंघन को दूर करने की बात कही गई है।

खबर ये भी.... CG :अंबुजा सीमेंट में तो बिरला पेंट और कपड़ा इंडस्ट्री में करेगे निवेश

अधिकारियों ने किया प्लांट का निरीक्षण

उल्लेखनीय है कि बुधवार को प्लांट से लीक हो रही जहीरीली गैस से खपराडीह के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के कई स्टूडेंट्स बेहोश हो गए थे। मामला सामने आने पर कलेक्टर दीपक सोनी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम बनाकर प्लांट का निरीक्षण कराया था।

खबर ये भी... CG Breaking : बीजेपी की बड़ी बैठक आज, उम्मीदवारों के नाम होंगे फाइनल

 

निरीक्षण के दौरान हाईजिन लैब की जांच की गई। इसमें कारखाने के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में स्थित एएफआर में खतरनाक अपशिष्ट का भंडारण पाया गया। लाइन-3 में रखे एएफआर मटेरियल की मल्टी गैस डिटेक्टर से जांच की गई, जिसमें हानिकारक गैस की उपस्थिति की पुष्टि हुई।

 

खबर ये भी... नामी स्कूल में कश्मीरी टीचर खालिद 7वीं की बच्चियों से कर रहा था बैड टच

  38 स्टूडेंट्स हो गए थे बीमार

उल्लेखनीय है कि श्री सीमेंट प्लांट और खपराडीह सरकारी स्कूल की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है। ऐसे में प्लांट से लीक होकर जहरीली गैस तेज गंध के साथ स्कूल इलाके में फैल गई। स्कूल के बच्चे एक के बाद एक बेहोश होते गए, कुछ उल्टियां करने लगे। शिक्षक कुछ समझ पाते की स्कूल में चीख-पुकार मच गई।स्कूल के 178 बच्चों में से 38 ही बीमार हुए, जिनमें 9वीं, 10वीं और 12वीं के हैं। इनमें एक बच्ची को रायपुर रेफर किया गया है। 

खबर ये भी.. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में आपका अकाउंट है तो सतर्क रहें,104 पर FIR

 

FAQ

श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस लीक होने के कारण क्या हुआ ?
श्री सीमेंट प्लांट से लीक हो रही जहरीली गैस के कारण खपराडीह के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के 38 छात्र बेहोश हो गए थे। कुछ बच्चे उल्टियां करने लगे थे, और स्कूल में अफरा-तफरी मच गई थी।
कलेक्टर ने श्री सीमेंट प्लांट के प्रबंधन को क्या निर्देश दिए ?
कलेक्टर ने श्री सीमेंट प्लांट के प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिसमें 7 दिनों के भीतर जवाब देने और नियम उल्लंघन को सुधारने की बात कही गई है।
श्री सीमेंट प्लांट से लीक होने वाली जहरीली गैस की पुष्टि कैसे हुई ?
अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण में प्लांट के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में स्थित एएफआर में खतरनाक अपशिष्ट का भंडारण पाया गया। मल्टी गैस डिटेक्टर से जांच में हानिकारक गैस की उपस्थिति की पुष्टि हुई।

 

छत्तीसगढ़ न्यूज भोपाल गैस त्रासदी भोपाल गैस कांड baloda bazar news baloda bazar श्री सीमेंट प्लांट श्री सीमेंट प्लांट छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार Shri Cement Plant Baloda Bazar