बीजापुर में फिर से होने वाला था बड़ा धमाका, नक्सली कर रहे थे IED प्लांट

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली फिर से बड़ा धमाका करने की साजिश रच रहे थे। इस दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को जंगल में रंगे हाथों पकड़ लिया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
big explosion happen again in Bijapur Naxals planting IED
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली फिर से बड़ा धमाका करने की साजिश रच रहे थे। इस दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को जंगल में रंगे हाथों पकड़ लिया। जवानों ने 14 नक्सलियों को स्पाइक व जमीन खोदने के औजार के साथ पकड़ा है। इनमें से कई नक्सली लाखों के इनामी भी हैं। 14 नक्सलियों में से 36 लाख के इनामी 8 नक्सली शामिल हैं। 

IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी

बीजापुर के जंगल में नक्सली कर रहे थे IED प्लांट

बीजापुर डीआरजी, उसूर पुलिस, कोबरा 205, 210, सीआरपीएफ की 196वीं व 229वीं बटालियन नक्सल विरोधी अभियान के लिए स्वाना हुई थी। मल्लेमपेंटा व नड़पल्ली के जंगल से 8 लाख की इनामी सीआरसी कंपनी नंबर 2 की पीपीसीएम कमली कोड़ेम, 8 लाख का इनामी सीआरसी कंपनी नंबर 2 की पीपीसीएम चैते सोढ़ी उर्फ रीलो, सीआरसी कंपनी नंबर 2 का पीपीसीएम जोगी सोढ़ी उर्फ टोक्कू शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने बताया कि नक्सली बीजापुर के जंगल में आईईडी बम प्लांट करने आए थे।

श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस हो रही लीक, कलेक्टर ने भेजा नोटिस

लाखों के इनामी नक्सली गिरफ्तार

वहीं 8 लाख का इनामी पीपीसीएम राजे सोढ़ी उर्फ बोडो, 1 लाख का इनामी कोमटपल्ली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष देवा मड़कम उर्फ बोटी, 1 लाख का इनामी प्लाटून कमांडर कोसा माड़वी, 1 लाख का इनामी कोमटपल्ली आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष लिंगा कुहरामी उर्फ गेल्ले लिंगा, 1 लाख का इनामी लिंगापुर डीएकेएमएस अध्यक्ष हुंगा कुंजाम उर्फ सोमड़ा मड़कम उर्फ राजू, मल्लेमपेंटा डीएकेएमएस सदस्य जोगा मड़कम, संघम सदस्य हुर्रा मड़कम, पामेड़ एरिया कमेटी की सप्लाई टीम सदस्य सोमड़ा मड़कम उर्फ राजू, संघम सदस्य रामा माड़वी, संघम सदस्य हुंगा माड़वी, संघम सदस्य सुक्का माड़वी शामिल हैं।

BJP की पहली लिस्ट आज जारी करने के लिए बड़ी बैठक, छत्तीसगढ़ प्रभारी आए

FAQ

सुरक्षाबलों ने बीजापुर के जंगल में क्या कार्रवाई की?
सुरक्षाबलों ने बीजापुर के जंगल में नक्सल विरोधी अभियान के तहत 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया, जो आईईडी बम प्लांट करने की साजिश रच रहे थे।
पकड़े गए नक्सलियों में से कितने नक्सली इनामी हैं और उनकी इनामी राशि कितनी है?
गिरफ्तार किए गए 14 नक्सलियों में से 8 नक्सली लाखों के इनामी हैं, जिनकी कुल इनामी राशि 36 लाख रुपये है।
नक्सल विरोधी अभियान में कौन-कौन सी सुरक्षाबल इकाइयों ने हिस्सा लिया?
नक्सल विरोधी अभियान में डीआरजी, उसूर पुलिस, कोबरा 205 और 210, सीआरपीएफ की 196वीं और 229वीं बटालियन ने हिस्सा लिया।

 

 

हसीन चेहरों के काले कारनामे,कलिंगा यूनिवर्सिटी हॉस्टल से भी 3 गिरफ्तार

bijapur IED bomb blast Bijapur cg news update bijapur naxal attack Bijapur IED Blast CG News bijapur 50 kg IED bomb blast cg news today Bijapur area Bastar cg news bijapur