छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली फिर से बड़ा धमाका करने की साजिश रच रहे थे। इस दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को जंगल में रंगे हाथों पकड़ लिया। जवानों ने 14 नक्सलियों को स्पाइक व जमीन खोदने के औजार के साथ पकड़ा है। इनमें से कई नक्सली लाखों के इनामी भी हैं। 14 नक्सलियों में से 36 लाख के इनामी 8 नक्सली शामिल हैं।
बीजापुर डीआरजी, उसूर पुलिस, कोबरा 205, 210, सीआरपीएफ की 196वीं व 229वीं बटालियन नक्सल विरोधी अभियान के लिए स्वाना हुई थी। मल्लेमपेंटा व नड़पल्ली के जंगल से 8 लाख की इनामी सीआरसी कंपनी नंबर 2 की पीपीसीएम कमली कोड़ेम, 8 लाख का इनामी सीआरसी कंपनी नंबर 2 की पीपीसीएम चैते सोढ़ी उर्फ रीलो, सीआरसी कंपनी नंबर 2 का पीपीसीएम जोगी सोढ़ी उर्फ टोक्कू शामिल हैं। सुरक्षाबलों ने बताया कि नक्सली बीजापुर के जंगल में आईईडी बम प्लांट करने आए थे।
वहीं 8 लाख का इनामी पीपीसीएम राजे सोढ़ी उर्फ बोडो, 1 लाख का इनामी कोमटपल्ली आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष देवा मड़कम उर्फ बोटी, 1 लाख का इनामी प्लाटून कमांडर कोसा माड़वी, 1 लाख का इनामी कोमटपल्ली आरपीसी सीएनएम अध्यक्ष लिंगा कुहरामी उर्फ गेल्ले लिंगा, 1 लाख का इनामी लिंगापुर डीएकेएमएस अध्यक्ष हुंगा कुंजाम उर्फ सोमड़ा मड़कम उर्फ राजू, मल्लेमपेंटा डीएकेएमएस सदस्य जोगा मड़कम, संघम सदस्य हुर्रा मड़कम, पामेड़ एरिया कमेटी की सप्लाई टीम सदस्य सोमड़ा मड़कम उर्फ राजू, संघम सदस्य रामा माड़वी, संघम सदस्य हुंगा माड़वी, संघम सदस्य सुक्का माड़वी शामिल हैं।