BJP की पहली लिस्ट आज जारी करने के लिए बड़ी बैठक, छत्तीसगढ़ प्रभारी आए
Municipal body election BJP mayor candidate name : छत्तीसगढ़ बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही हैं। बैठक में आज शुक्रवार को दिनभर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन चलेगा। बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मैराथन बैठक होगी।
Municipal body election BJP mayor candidate name : छत्तीसगढ़ में चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया हैं। नामांकन फॉर्म भी जमा किए जाने लगे हैं। इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज यानी शुक्रवार 24 जनवरी 2025 को जारी कर सकती है। इसके लिए बीजेपी के शीर्ष पदाधिकारी आज मीटिंग कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ बीजेपी की बड़ी बैठक होने जा रही हैं। बैठक में आज शुक्रवार को दिनभर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन चलेगा। बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मैराथन बैठक होगी। इस मीटिंग में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के साथ वरिष्ठ नेता भी शामिल होने वाले हैं। जानकारी के अनुसार मीटिंग में मेयर पद के लिए तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर चर्चा हो सकती है। इसके बाद बीजेपी इलेक्शन कमेटी मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष के नाम तय करेगी। वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष का चयन संभागीय समिति करेगी।