नक्सलियों के गढ़ में 40 साल बाद पहली बार फहराएगा तिरंगा... फोर्स पहुंची

Naxal affected area Bastar : कोरागुट्टा में फोर्स का कैंप खुलने के बाद 25 सालों से बंद पड़े बीजापुर से तर्रेम होकर पामेड़ जाने वाले रास्ते को फिर से बहाल करा दिया गया है।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Naxal affected area Bastar the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Naxal affected area Bastar छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के कोर नक्सल प्रभावित इलाके में करीब चार दशक यानी करीब 40 साल बात तिरंगा फायराया जाएगा। ऐसा इस इलाके में स्थापित किए गए फोर्स के कैंप की वजह से हो सकेगा। यहां आने - जाने के लिए रोड का निर्माण किया गया है। उल्लेखनीय है कि इन कैंपों के अंतर्गत करीब 40 गांव आते हैं, जहां पिछले चार दशक से कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं हुआ।

ये खबर भी पढ़ें... पद्मश्री वैद्यराज को मौत का फरमान, नक्सलियों ने लिखा - कब तक बचेंगे

नक्सलियों की गिरफ्त पड़ रही कमजोर

उल्लेखनीय है कि बीजापुर वह इलाका है, जो चार दशक से नक्सलवाद का दंश झेल रहा। यहां अब धीरे-धीरे नक्सलियों की गिरफ्त कमजोर पड़ रही है। पुलिस की ओर से लगातार चलाए जा रहे बड़े ऑपरेशन ने नक्सलवाद कि कमर तोड़ दी है। अब बीजापुर के कुछ गांव बदलाव कि नई तस्वीरें सामने आने लगी है। बिजली, पानी, सडक़ जैसे मुलभुत सुविधाएं ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही हैं। ऐसे कई इलाके हैं, जहां कैंप खुले हैं, वहां उस गांव में पहली बार तिरंगा इस साल लहराएगा। 

ये खबर भी पढ़ें... IAS सौरभ कुमार जमीन आवंटन केस में फंसे ... हाईकोर्ट में मांगी माफी

सड़क 25 साल बाद नक्सलियों के कब्जे से आजाद हुई

जिले के नक्सलगढ़ तर्रेम पामेड़ सडक 25 साल बाद नक्सली कब्जे से आजाद हुई है। कोरागुट्टा में फोर्स का कैंप खुलने के बाद 25 सालों से बंद पड़े बीजापुर से तर्रेम होकर पामेड़ जाने वाले रास्ते को फिर से बहाल करा दिया गया है। फिलहाल इस मार्ग पर सडक़ निर्माण का काम चल रहा है। इस मार्ग के खुल जाने से अब लोगों को पामेड़ पहुंचने के लिए तेलंगाना होकर जाने की बाध्यता खत्म हो जाएगी। इससे 100 किलोमीटर का फासला भी बच जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... Weather Update :जनवरी में ही खत्म हो गया ठंड! अब पड़ेगी जोरदार गर्मी...

ये खबर भी पढ़ें... श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस हो रही लीक, कलेक्टर ने भेजा नोटिस

Bijapur Naxalite incedents Bijapur Naxalite violence Bijapur Naxal Encounter bijapur naxal attack Chhattisgarh Naxal छत्तीसगढ़ नक्सल न्यूज एंटी नक्सल ऑपरेशन chhattisgarh naxal area छत्तीसगढ़ नक्सल एरिया Naxal affected Bastar Dantewada ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack