शिवशंकर सारथी, RAIPUR. ईडी के बाद अब पांच सौ करोड़ के कोयला घोटाले ( COAL SCAM ) के आरोपी एसीबी ( ACB ) के हत्थे चढ़ गए। अब इन पर एसीबी और ईओडब्ल्यू का डंडा चलेगा। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया और आईएएस रानू साहू के बाद अब एसीबी घोटाले के किंगपिन कारोबारी और नेता सूर्यकांत तिवारी और निलंबित आईएएस समीर विश्नोई को रिमांड पर ले लिया है। अब इनसे एसीबी की कस्टडी में पूछताछ होगी। सूत्रों की मानें तो एसीबी को इस घोटाले से जुड़ी बड़ी लीड हाथ लगी है। एसीबी इनसे कोयले की कालिख के बड़े राज उगलवा सकती है। यदि सब कुछ जांच एजेंसी की योजना के मुताबिक हुआ तो कांग्रेस से जुड़े बड़े चेहरे बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं।
भगवा में आया घोटाले का किंगपिन
ईडी की गिरफ्त में रहे पांच सौ करोड़ के कोल स्कैम के किंगपिन सूर्यकांत तिवारी और आईएएस समीर विश्नोई का प्रोडक्शन वारंट मिला है। अब ये एसीबी की कस्टडी में रहेंगे। ईओडब्ल्यू और एसीबी ने जेल जाकर दोनों ही आरोपियों को अपनी कस्टडी में ले लिया है। ईओडब्ल्यू ने पूछताछ के लिए इनको रिमांड में लेने की मांग की थी। कोयले की लेवी में घोटाला कर मोटी कमाई करने वाला सूर्यकांत तिवारी लंबे समय से जेल में है। ईडी ने आरोप लगाया है कि सूर्यकांत तिवारी लेवी के रुपयों से वो पॉलिटिकल फंडिंग करता था इसके साथ ही नौकरशाहों के घर भी रिश्वत की मोटी रकम पहुंचाने का काम भी सूर्यकांत तिवारी के हवाले था। एसीबी की गिरफ्त में पहुंचा सूर्यकांत तिवारी कोयले की कालिख को छिपाने के लिए भगवा कपड़ों में नजर आया। इतना ही नहीं उसने मीडिया को विक्ट्री साइन भी दिखाया। वहीं कभी क्लीन शेव में रहने वाले आईएएस रहे समीर विश्नोई लंबी दाड़ी में दिखाई दिए।
बड़े राज खुलने की उम्मीद
कोल स्कैम में सबसे बड़ा कागजी काम तत्कालीन आईएएस समीर विश्नोई ने किया। सूर्यकांत तिवारी के बाद समीर विश्नोई को ही इस कोयला घोटाले का सूत्रधार माना गया है। समीर विश्नोई ने ही कोयला नीति में फेरबदल किया था। अब आईएएस रानू साहू और सौम्या चौरसिया की तरह एसीबी समीर विश्नोई और सूर्यकान्त तिवारी से भी पूछताछ करेगी। एसीबी के प्रोडक्शन वारंट पर अदालत ने इसकी मंजूरी दी है। एसीबी को उम्मीद है कि इन चारों बड़े आरोपियों से घोटाले से जुड़े बड़े राज खुल सकते हैं। यदि ये बड़े राज खुले तो कांग्रेस के बड़े चेहरों पर बड़ी मुश्किल आ सकती है।
जेल में ही रहेंगे शराब घोटाले के आरोपी
शराब घोटाले के आरोपियों को विलेश कुमार यादव की अदालत में पेश किया गयाI आर्थिक अपराध शाखा ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने सभी आरोपियों को बारह जून तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आबकारी विभाग में विशेष सचिव रहे अरुणपति त्रिपाठी, देशी शराब निर्माता त्रिलोक सिंह ढिल्लन, ए बिल्डकान के मालिक अनवर ढेबर और अरविंद सिंह इन सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया था।