/sootr/media/media_files/JPtycqlub4Bci4V5DHdY.jpg)
Congress Leader Lalit Tiwari Passed Away : कांग्रेस पार्टी में शोक का लहर छाया हुआ है। कांग्रेस नेता ललित तिवारी का निधन हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व आरडीए अध्यक्ष ललित तिवारी का निधन हो गया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस नेता ललित तिवारी के निधन पर शोक जताया है। बता दें कि श्याम टॉकीज, रायपुर के प्रोपराइटर व आरडीए के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ट नेता रहे ललित तिवारी का 4 अक्टूबर की दोपहर 12:30 बजे निधन हो गया।
महामाया मंदिर में पूजा करे रहे थे वरिष्ठ नेता
उनकी अंतिम यात्रा 5 अक्टूबर को उनके सिविल लाइंस वाले निवास स्थान से सुबह 11 बजे मारवाड़ी श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी। वे लावण्या तिवारी , लोकेश तिवारी , स्व. लक्ष तिवारी , लालिमा तिवारी और डॉ. लीना तिवारी के पिता और लाभांश तिवारी , लोहित , लक्षित, लोचन, लव्या और अर्जुन के दादाजी थे। बताया जा रहा है कि, ललित तिवारी का निधन आज सुबह महामाया मंदिर में पूजा करने के दौरान हो गया।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें