रमन सरकार में 2 बार कांग्रेस दे चुकी मात, इस बार किसकी हो सकती है जीत

छत्तीसगढ़ में रायपुर की हाईप्रोफाइल सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस हाईप्रोफाइल सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के लो प्रोफाइल उम्मीदवार मैदान में हैं।

Advertisment
author-image
Arun tiwari
New Update
Congress lost twice Raman government who can win this time
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में रायपुर की हाईप्रोफाइल सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस हाईप्रोफाइल सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के लो प्रोफाइल उम्मीदवार मैदान में हैं। यह सीट हाईप्रोफाइल इसलिए है क्योंकि ये आठ बार के विधायक और लगातार मंत्री रहे बीजेपी के सीनियर लीडर बृजमोहन अग्रवाल की सीट है। इस सीट पर मुकाबला बीजेपी के सुनील सोनी और कांग्रेस के आकाश शर्मा के बीच नहीं बल्कि बृजमेाहन और कांग्रेस के बीच है।

ऐसा माना जाता है कि उपचुनाव सत्ता पक्ष के पक्ष में ही जाते हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं है। यहां का रोचक पहलु ये है कि छत्तीसगढ़ की दो सीटों पर उपचुनाव कांग्रेस ने तब जीते हैं जब सूबे में रमन सरकार थी। यह चुनाव बीजेपी की साख और कांग्रेस के लिए संजीवनी का सवाल बन गया है। अब तक प्रदेश में हुए उपचुनावों में कांग्रेस और बीजेपी की जीत का स्कोर बराबर है। 

Bye-Election 2024 | CG में जंग सुनील सोनी V/s आकाश शर्मा नहीं, बल्कि बृजमोहन V/s कांग्रेस !


यह दो तस्वीरें देखिए। क्या यह तस्वीरें कुछ कह रही हैं। पहली तस्वीर में कांग्रेस के रायपुर दक्षिण के उम्मीदवार आकाश शर्मा,बीजेपी सांसद बृजमेाहन अग्रवार के पैरों में वंदना कर रहे हैं। तो क्या यह माना जाए कि कांग्रेस इस चुनाव में बृजमोहन के घुटनों के नीचे है। दूसरी तस्वीर में प्रदेश में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता भूपेश बघेल हैं। आकाश शर्मा के समर्थन में निकाली जानी वाली रैली में शामिल वाहन में भूपेश बघेल हाथ देकर नेताओं को उपर चढ़ा रहे हैं।

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने हाथ थामा और गाड़ी पर चढ़ गए। बघेल ने पीसीसी चीफ दीपक बैज को हाथ बढ़ाया लेकिन बैज ने उनका हाथ नहीं पकड़ा और बिना सहारे के उपर आ गए। क्या यह कांग्रेस के अंतरकलह की तस्वीर है। तस्वीरें जो भी कह रही हों लेकिन बृजमेाहन अग्रवाल तो सुनील सोनी को जीत का सेहरा बांधने का दम भर रहे हैं। आखिर पार्टी ने बृजमेाहन की सीट पर उनके ही समर्थक को टिकट दी है तो फिर जीत की जिम्मेदारी भी उनकी ही बनती है। 

ट्रेन में हो रही थी गांजे की तस्करी, 4 पुलिसकर्मी समेत 6 गिरफ्तार

कांग्रेस के लिए मुकाबला कठिन है लेकिन जीत की उम्मीद बरकरार है। छत्तीसगढ़ में हुए कुछ उपचुनाव ऐसे हैं जो कांग्रेस की उम्मीद को बरकरार रखे हुए हैं। ऐसा माना जाता है कि उपचुनाव सत्ता पक्ष के खाते में ही जाता है लेकिन छत्तीसगढ़ में दो उपचुनाव ऐसे भी हैं जो बीजेपी की रमन सरकार में कांग्रेस के पक्ष में गए थे। साल 2006 में कोटा में उपचुनाव हुआ।

प्रदेश में रमन सरकार थी लेकिन चुनाव कांग्रेस की रेणु जोशी ने जीता। इसी तरह साल 2009 वैशाली नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ। इस समय भी रमन सरकार थी लेकिन चुनाव कांग्रेस के भजन सिंह निरंकारी जीते। कांग्रेस को लगता है कि उसको युवा उम्मीदवार का फायदा मिलेगा। इस उपचुनाव में संजीवनी पाने के लिए कांग्रेस पूरी ताकत लगाए हुए है।

CG News | भगवा झंडे के सहारे ईसाइयत का प्रचार, फिर सुलगी धर्मांतरण की आग


छत्तीसगढ़ में अब तक हुए उपचुनाव और विजयी उम्मीदवार


2001 _ मरवाही_अजीत जोगी_कांग्रेस
2004 _ डोंगरगांव _ डॉ रमन सिंह_ बीजेपी
2004 _ अलकतरा_ छतराम देवांगन_बीजेपी
2006 _ कोटा_रेणु जोशी_कांग्रेस
2007_ मालखरौदा_निर्मल सिन्हा_बीजेपी
2007 _ खैरागढ़ _ कोमल जंघेल_बीजेपी
2008_ केशकाल_ सेवकराम नेताम_बीजेपी
2009_ वैशाली नगर_ भजन सिंह निरंकारी_ कांग्रेस
2010 _ भटगांव_ रजनी त्रिपाठी_ बीजेपी
2011 _ बालोद _ कुमारी मदन साहू _ बीजेपी
2014 _ अंतागढ़ _ भोजराज नाग _ बीजेपी
2019 _ चित्रकोट _ राजमन बेंजाम _ कांग्रेस
2019 _ दंतेवाड़ा _ देवती कर्मा _ कांग्रेस
2020 _ मरवाही _ केके ध्रुव _ कांग्रेस
2022 _ खैरागढ़ _ यशोदा वर्मा _ कांग्रेस
2022 _ भानुप्रतापपुर_ सावित्री मंडावी_कांग्रेस 

जेल में बंद विधायक से मिलने पहुंची राहुल गांधी की टीम

 

उपचुनावों में बीजेपी और कांग्रेस का पलड़ा बराबर है। प्रदेश में अब तक 16 उपचुनाव हुए हैं जिनमें से 8 कांग्रेस और 8 बीजेपी ने जीते हैं। लेकिन इस वक्त बीजेपी की सरकार है और पिछले दो चुनावों में बीजेपी को भारी समर्थन मिला है। इसीलिए यह चुनाव चुनौती पूर्ण माना जा रहा है।

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव Raipur South Assembly By-Election Raipur South Assembly By-Election 2024 chhattisgarh news update Raipur South Assembly seat Raipur South Assembly Seat By-Election रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024 Chhattisgarh news today Chhattisgarh News