/sootr/media/media_files/2025/08/05/congress-protest-electricity-bill-half-scheme-closure-the-sootr-2025-08-05-19-09-18.jpg)
छत्तीसगढ़ में आम उपभोक्ताओं को राहत देने वाली बिजली बिल हाफ योजना को बंद किए जाने के बाद राज्य भर में विरोध तेज हो गया है। राज्य सरकार द्वारा योजना को सीमित कर केवल 100 यूनिट तक के उपभोक्ताओं को लाभ देने का निर्णय लिया गया है, जिससे लाखों उपभोक्ता योजना से बाहर हो गए हैं। इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने 7 अगस्त को प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन की घोषणा की है।
ये खबर भी पढ़ें... प्रदेश में अगले महीने से बढ़ेंगे बिजली बिल, उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा भार
6 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस, 7 अगस्त को प्रदर्शन
कांग्रेस की ओर से 6 अगस्त को सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें योजना में किए गए बदलावों और जनहित पर उसके प्रभाव को लेकर सरकार को घेरा गया। इसके बाद 7 अगस्त को जिला मुख्यालयों में स्थित बिजली कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
क्या है बिजली बिल हाफ योजना में बदलाव
पुरानी योजना के तहत राज्य सरकार घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक बिजली बिल में आधी छूट देती थी। इससे राज्य के लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलती थी। अब सरकार ने इस सीमा को घटाकर केवल 100 यूनिट कर दिया है। यानी अगर कोई उपभोक्ता 101 यूनिट भी खर्च करता है, तो उसे पूरे बिल का भुगतान करना होगा – उसे 100 यूनिट की छूट भी नहीं मिलेगी।
जनता पर पड़ेगा आर्थिक बोझ
योजना में हुए इस बदलाव के साथ ही बिजली की दरों में भी वृद्धि की गई है। पिछले महीने ही घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट और कृषि पंप के उपयोग पर 50 पैसे प्रति यूनिट की दर से वृद्धि की गई थी। डेढ़ साल में यह चौथी बार है जब बिजली की दरें बढ़ाई गई हैं। इससे पहले ही महंगाई की मार झेल रही जनता को अब बिजली बिल के रूप में अतिरिक्त बोझ सहना पड़ेगा।
CG Congress Protest
छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना विवाद:
|
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन
ये खबर भी पढ़ें... जबलपुर: सहारा पर 700 करोड़ हड़पने का आरोप, निवेशकों और कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस ने बताया जनविरोधी निर्णय
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस निर्णय को जनविरोधी और अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि प्रदेश में बिजली उत्पादन के सारे संसाधन होने के बावजूद जनता को महंगी बिजली दी जा रही है। संगठन का कहना है कि राज्य सरकार का यह कदम आमजन के खिलाफ है और इसका विरोध आवश्यक है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧