Raipur South By-Election 2024 : रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा 15 अक्टूबर मंगलवार को चुनाव आयोग ने कर दी है। प्रदेश में आचार संहिता के नियमों को लेकर कलेक्टर ने भी निर्देश जारी कर दिया है। वहीं सभी राजनीतिक दल उपचुनाव के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां कर रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर है।
कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करेगी कांग्रेस
वहीं कांग्रेस अपने जीत का परचम लहराने के लिए हर संभव कार्य का प्रयास कर रही है। 20 अक्टूबर को रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। बताया जा रहा है कि सम्मेलन के लिए स्थान और सभी जरूरी चीजों की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि सम्मेलन दूधाधारी मठ के सत्संग भवन में होगा। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद यह सीट खाली हुई है।
ये खबर भी पढ़िए... Diwali 2024 : 31 या 1, कब है दिवाली, जानिए सही तारीख और शुभ मुहूर्त
कार्यकर्ताओं के मन टटोलेंगे दिग्गज नेता
इस सम्मलेन के जरिए पार्टी के सीनियर नेता क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का मन टटोलेंगे। कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ-साथ पार्टी के नेता प्रत्याशी को लेकर भी लोगों का मंथन करेंगे। इसके अलावा दावेदार भी इस बैठक में शामिल होंगे। इधर बीजेपी से भी कुछ दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजेपी दावेदारों के नाम की लिस्ट दिल्ली से चयन होगा।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें