/sootr/media/media_files/2025/05/21/UNnP3YRoQpns7KbFE3ck.jpg)
जांजगीर में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के एक आरक्षक पर दोहरी शादी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। आरक्षक शिव बघेल, जो कि रक्षित केंद्र जांजगीर में पदस्थ था, को एसपी विजय कुमार पांडेय ने अमार्यादित आचरण के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही आरक्षक के विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें... 7 करोड़ के घोटाले में FIR तो दर्ज, लेकिन 9 साल बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
ये है पूरा मामला
आरक्षक शिव बघेल पर आरोप है कि उन्होंने पहली पत्नी के जीवित रहते हुए एक दूसरी महिला से गुपचुप विवाह कर लिया। इसकी जानकारी जैसे ही उनकी पहली पत्नी को हुई, उसने इस मामले की शिकायत जांजगीर एसपी कार्यालय में दर्ज करवाई।
एसपी विजय कुमार पांडेय ने मामले की जांच का जिम्मा एक राजपत्रित अधिकारी को सौंपा। जांच के दौरान साक्ष्यों और बयानों के आधार पर यह स्पष्ट हो गया कि कांस्टेबल शिव बघेल ने विभागीय नियमों और नैतिक मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए यह कदम उठाया है।
ये खबर भी पढ़ें... 50 पदों पर भर्ती का मौका, जानें कैसे करना है आवेदन
निलंबन और आगे की कार्रवाई
जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने शिव बघेल को अमार्यादित आचरण के चलते निलंबित कर दिया। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई भी आरंभ कर दी गई है, जो सेवा नियमों के तहत आगे बढ़ाई जाएगी।
इसलिए है यह मामला गंभीर
छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा नियमों के तहत किसी भी सरकारी कर्मचारी को, विशेष रूप से पुलिस बल के सदस्य को, बिना विभागीय अनुमति के दूसरी शादी करने की अनुमति नहीं होती, खासकर जब पहली पत्नी जीवित हो और विवाह विच्छेद न हुआ हो। इस प्रकार का आचरण न केवल नैतिक आचार संहिता का उल्लंघन है, बल्कि यह महिलाओं के अधिकारों का हनन भी माना जाता है।
ये खबर भी पढ़ें... AIIMS के डॉक्टर से 46 लाख की ठगी! महिला ने ऐसे लगाया चूना
SP का सख्त संदेश
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए एसपी विजय कुमार पांडेय ने स्पष्ट कहा कि पुलिस बल में सेवा अनुशासन सर्वोपरि है, और इस तरह के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि विभागीय छवि बनी रहे और जनविश्वास कायम हो।
ये खबर भी पढ़ें... क्वालिटी एजुकेशन के लिए युक्तियुक्तकरण जरुरी, तो क्यों उठ रहे विरोध के सुर
FAQ
constable | constable suspended | Janjgir | chattisgarh | पुलिस कांस्टेबल | जांजगीर चांपा