/sootr/media/media_files/2025/05/21/1LyEpkMZPiEJOmRP9nwF.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एम्स (AIIMS) में कार्यरत एक डॉक्टर के साथ 46 लाख रूपए की साइबर ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी महिला ने खुद को डॉक्टर बताकर पहले मैट्रिमोनियल साइट के जरिए पीड़ित से संपर्क साधा और फिर शादी, फ्यूचर प्लान और अस्पताल खोलने के सपने दिखाकर डॉक्टर से मोटी रकम ऐंठ ली। इस पूरे मामले में डॉक्टर ने आमानाका थाने में शिकायत दर्ज कराई है, और पुलिस जांच कर रही है।
मैट्रिमोनियल वेबसाइट से हुई पहचान
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित डॉक्टर राहुल कुमार रोहित, रायपुर के जैनम प्लेनेट टाटीबंध इलाके में रहते हैं और एम्स अस्पताल में पदस्थ हैं। करीब दो महीने पहले उन्होंने एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाया, जिसके बाद उनकी पहचान डॉ. राधिका मुखर्जी नामक महिला से हुई। शुरुआत में दोनों के बीच शादी को लेकर बातचीत होने लगी और फिर यह रिश्ता धीरे-धीरे गहराता चला गया।
ये खबर भी पढ़ें... आयुष्मान योजना के पैकेज सालों पुराने... अब इलाज करना मुश्किल
महिला ने दिया ये प्रस्ताव
महिला ने डॉक्टर को बताया कि वह भी मेडिकल फील्ड से जुड़ी हुई है और भविष्य में गुजरात के अहमदाबाद में दोनों मिलकर एक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल खोल सकते हैं। शुरुआत में डॉक्टर को यह बात अविश्वसनीय लगी और उन्होंने मना कर दिया, लेकिन महिला के बार-बार संपर्क और मानसिक दबाव के चलते डॉक्टर ने उसका प्रस्ताव मान लिया।
ट्रेडिंग में निवेश और 46 लाख की ठगी
महिला ने डॉक्टर को एक फॉरेक्स ट्रेडिंग साइट "Plus 500 Global CS" के बारे में बताया और कहा कि इसमें निवेश करके वे बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। डॉक्टर ने शुरुआत में इंकार किया, लेकिन महिला के लगातार दबाव देने पर उन्होंने 30 लाख रुपये का बैंक लोन लिया और 16 लाख रुपये अपनी सेविंग्स से जोड़कर कुल 46 लाख रुपये 17 बार की ट्रांजैक्शन में निवेश कर दिए।
ये खबर भी पढ़ें... नीति आयोग आत्मसमर्पित नक्सलियों को देगा आवास... रोडमैप तैयार
ट्रांजैक्शन 3 अप्रैल से 14 मई 2025 के बीच हुए, जिनमें एक बार में 50 हजार से लेकर 9 लाख रुपये तक भेजे गए। डॉक्टर को ट्रेडिंग पोर्टल पर लगभग 1 करोड़ रुपये का बैलेंस दिखाया जाने लगा, लेकिन जब उन्होंने उस रकम को निकालने की कोशिश की तो वे सफल नहीं हुए।
महिला का फोन हुआ बंद
राहुल रोहित ने जब महिला से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल बंद आना शुरू हो गया। व्हाट्सएप अब भी एक्टिव है, लेकिन जवाब नहीं मिल रहा है। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत आमानाका थाना जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से महिला के नंबर, बैंक अकाउंट और ट्रेडिंग साइट की जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... कुख्यात नक्सली नेता बसवराजू ढेर, 1 करोड़ का था इनाम
ठगी के 10 आम साइबर फ्रॉड तरीके, जिनसे बचना जरूरी
इस मामले के बहाने पुलिस ने जनता को आगाह किया है और साइबर फ्रॉड के 10 सबसे प्रचलित तरीकों के बारे में जानकारी दी है:
ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड – कम निवेश में बड़ा मुनाफा दिखाकर ठगी
बिजली कनेक्शन के नाम पर डराकर ठगना
फर्जी ऑनलाइन जॉब ऑफर देकर पैसा ठगना
लोन ऐप फ्रॉड – आसान लोन के नाम पर ठगी
पुलिस/CBI अधिकारी बनकर केस मैनेज कराने के बहाने ठगी
क्रेडिट कार्ड फ्रॉड – KYC, लिमिट बढ़ाने के झांसे में
सेक्सटॉर्शन – अश्लील वीडियो कॉल करके ब्लैकमेल
OLX फ्रॉड – सामान खरीदने-बेचने में ठगी
फेक प्रोफाइल बनाकर रिश्तेदारों से पैसा मांगना
गूगल सर्च नंबर फ्रॉड
राहुल रोहित के साथ हुई यह ठगी सिर्फ एक व्यक्तिगत घटना नहीं है, बल्कि यह तेज़ी से बढ़ते साइबर फ्रॉड की एक गंभीर मिसाल है। भावनात्मक विश्वास और भविष्य के सपने दिखाकर जालसाज बड़ी आसानी से शिक्षित और पेशेवर लोगों को भी अपना शिकार बना लेते हैं। अब इस मामले में पुलिस की अगली कार्रवाई यह तय करेगी कि क्या महिला पकड़ी जा सकती है और डॉक्टर को उसका पैसा वापस मिल पाएगा या नहीं।
ये खबर भी पढ़ें... पावरकट के बाद घनघनाती रही फोन की घंटी, कर्मचारी लेता रहा खर्राटे
Raipur AIIMS | Online scam | Matrimonial Site | Raipur | chattisgarh | मैट्रिमोनियल साइट पर ठगी | छत्तीसगढ़