/sootr/media/media_files/2025/05/21/9if9pOeg3vVw8rnkfqUs.jpg)
छत्तीसगढ़ से नक्सली हिंसा के खिलाफ चल रही मुहिम के बीच बस्तर अंचल में विकास की रणनीति को लेकर भी राज्य सरकार ने कार्ययोजना तैयार की है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस रोडमैप को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में 24 मई को होने वाली नीति आयोग की बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी शामिल होंगे। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी मौजूदगी रहेगी।
ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत हाल ही में किए गए नए सर्वे में करीब 26 लाख मकानों की आवश्यकता सामने आई है। इन मकानों के निर्माण के लिए राज्य सरकार एक प्रस्ताव इस बैठक में रख सकती है। इसके अलावा, राज्य सरकार अन्य सामाजिक और बुनियादी ढांचा योजनाओं को लेकर भी केंद्र से सहायता प्राप्त करने का प्रयास करेगी।
गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य मार्च 2026 तक नक्सलियों का पूर्ण उन्मूलन करना है। इस अभियान में सुरक्षा बलों की कार्रवाई के साथ ही साथ बस्तर में बुनियादी विकास कार्यों को भी गति दी जा रही है। इस दिशा में आने वाले पांच वर्षों के लिए एक समेकित विकास योजना तैयार की गई है, जिसे नीति आयोग के समक्ष रखा जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...हाई कोर्ट में पहली बार पहुंचा ऐसा अजीब मामला... 20 साल की बेटी का होगा DNA टेस्ट
24 मई को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में होगी नीति आयोग की बैठक
पोलावरम परियोजना पर प्रधानमंत्री 28 मई को करेंगे चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक प्रधानमंत्री मोदी 28 मई को पोलावरम परियोजना को लेकर ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। पहली बार चारों राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सीधे संवाद में प्रधानमंत्री इस बहुचर्चित अंतर-राज्यीय मुद्दे पर समाधान की कोशिश करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पोलावरम परियोजना को लेकर ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की याचिकाएं सर्वोच्च न्यायालय में लंबित हैं। आंध्र प्रदेश के विभाजन के समय पोलावरम को राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया गया था, जिसके बाद इससे जुड़े विवादों का समाधान अब केंद्र की जिम्मेदारी बन गया है। आंध्र प्रदेश में एनडीए सरकार बनने के बाद इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...साल्वेंट प्लांट से 25 लाख की लूट, संचालक पर किया जानलेवा हमला
ये खबर भी पढ़िए...
FAQ
नक्सलियों ने एक जवान की जान ली, बदले में 30 नक्सलियों को मार गिराया
नीति आयोग की रिपोर्ट | नीति आयोग रिपोर्ट | CG Naxal News | cg naxal terror | Chhattisgarh Naxal | Chhattisgarh Naxalite news | Chhattisgarh Naxal News