साल्वेंट प्लांट से 25 लाख की लूट, संचालक पर किया जानलेवा हमला

सूरजपुर में साल्वेंट प्लांट से 25 लाख की लूट की खबर है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात साढ़े आठ बजे करीब 50 लोगों ने प्लांट पर धावा बोल दिया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
25 lakhs looted solvent plant deadly attack operator surajpur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सूरजपुर में साल्वेंट प्लांट से 25 लाख की लूट की खबर है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात साढ़े आठ बजे करीब 50 लोगों ने प्लांट पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने प्लांट के संचालक आशीष मित्तल और अमन मित्तल को बंधक बना लिया। हालांकि फिलहाल पुलिस ने वारदात की पुष्टि नहीं की है।

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

 50 से ज्यादा लोगों ने प्लांट में घुसकर की तोड़फोड़

मामला कोतवाली थाना इलाके के नेवरा ग्राम स्थित साल्वेंट फैक्ट्री का है। बताया जा रहा है कि, प्लांट का आसपास के ही गांव वालों से रुपयों की लेन-देन से जुड़ा विवाद था। इसके बाद आसपास के ही करीब 50 से ज्यादा लोगों ने प्लांट में घुसकर तोड़फोड़ की। लोगों ने कई मशीन को नुकसान पहुंचाया और पैसे लेकर भाग गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी है। हालांकि अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं स्थानीय व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग की है।

ये खबर भी पढ़िए...5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी... 1680 करोड़ रुपए लागत

संचालक पर किया जानलेवा हमला

वारदात के बाद पुलिस क्षेत्र में तनाव को शांत करने में भी जुटी है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। विवाद करने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है। इधर, घटना के बाद अमन मित्तल को उनके बड़े भाई जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज किया गया। अमन मित्तल की हालत अब स्थिर है।

ये खबर भी पढ़िए...तबादले का फर्जी आदेश लेकर जॉइन करने पहुंची दो शिक्षिकाएं... ऐसे खुला राज

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। शुरुआती जांच में लेन-देन के विवाद को घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

ये खबर भी पढ़िए...CM हुए सख्त... बोले - काम करो नहीं तो सस्पेंड के लिए तैयार रहो

 

FAQ

सूरजपुर के साल्वेंट प्लांट में कितने लोगों ने हमला किया और कितनी राशि की लूट हुई?
करीब 50 लोगों ने प्लांट पर हमला किया और 25 लाख रुपए की लूट की।
प्लांट पर हमला करने वाले लोगों का इस घटना से क्या संबंध बताया जा रहा है?
हमलावर आसपास के गांवों के निवासी थे और उनका प्लांट संचालकों से रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद था।
हमले के दौरान प्लांट संचालकों के साथ क्या हुआ और पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
हमले के दौरान आशीष मित्तल और अमन मित्तल को बंधक बना लिया गया और अमन मित्तल पर जानलेवा हमला भी हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और लुटेरों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

crime news | chhattisgarh crime news | Crime news The sootr | crime news today | CG News | cg news update | cg news today

crime news chhattisgarh crime news Crime news The sootr crime news today CG News cg news update cg news today