सूरजपुर में साल्वेंट प्लांट से 25 लाख की लूट की खबर है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात साढ़े आठ बजे करीब 50 लोगों ने प्लांट पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने प्लांट के संचालक आशीष मित्तल और अमन मित्तल को बंधक बना लिया। हालांकि फिलहाल पुलिस ने वारदात की पुष्टि नहीं की है।
50 से ज्यादा लोगों ने प्लांट में घुसकर की तोड़फोड़
मामला कोतवाली थाना इलाके के नेवरा ग्राम स्थित साल्वेंट फैक्ट्री का है। बताया जा रहा है कि, प्लांट का आसपास के ही गांव वालों से रुपयों की लेन-देन से जुड़ा विवाद था। इसके बाद आसपास के ही करीब 50 से ज्यादा लोगों ने प्लांट में घुसकर तोड़फोड़ की। लोगों ने कई मशीन को नुकसान पहुंचाया और पैसे लेकर भाग गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी है। हालांकि अभी कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं स्थानीय व्यापारियों ने सुरक्षा की मांग की है।
वारदात के बाद पुलिस क्षेत्र में तनाव को शांत करने में भी जुटी है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। विवाद करने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है। इधर, घटना के बाद अमन मित्तल को उनके बड़े भाई जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज किया गया। अमन मित्तल की हालत अब स्थिर है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। शुरुआती जांच में लेन-देन के विवाद को घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने की बात कही है।
सूरजपुर के साल्वेंट प्लांट में कितने लोगों ने हमला किया और कितनी राशि की लूट हुई?
करीब 50 लोगों ने प्लांट पर हमला किया और 25 लाख रुपए की लूट की।
प्लांट पर हमला करने वाले लोगों का इस घटना से क्या संबंध बताया जा रहा है?
हमलावर आसपास के गांवों के निवासी थे और उनका प्लांट संचालकों से रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद था।
हमले के दौरान प्लांट संचालकों के साथ क्या हुआ और पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
हमले के दौरान आशीष मित्तल और अमन मित्तल को बंधक बना लिया गया और अमन मित्तल पर जानलेवा हमला भी हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और लुटेरों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।