CM हुए सख्त... बोले - काम करो नहीं तो सस्पेंड के लिए तैयार रहो

Sushaasan Tihar In Chhattisgarh : सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हेलीकॉप्टर से सोमवार को बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक के आमागोहन पहुंचे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CM became strict said do your work or else be ready for suspension
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हेलीकॉप्टर से सोमवार को बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक के आमागोहन पहुंचे। मुख्यमंत्री ने लोगों से चर्चा की और आवेदनों के निराकरण की स्थिति जानी। सीएम ने घोषणा की कि बेलगहना में कॉलेज खुलेगा और आमागोहन में 33 केवी का विद्युत सब स्टेशन और सामुदायिक भवन बनाया जाएगा। 

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

वहीं, सीएम के निर्देश पर गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को 10वीं-12वीं के खराब नतीजे आने के कारण पद से हटा दिया गया है। दूसरी ओर, मुंगेली में मनियारी और पथरिया जलाशय जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के पूरा नहीं होने पर नाराजगी जताई और जल संसाधन विभाग के ईई आरके मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है। 

ये खबर भी पढ़िए...10वीं-12वीं की पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन... स्टूडेंट्स फटाफट करें आवेदन

'या तो काम करो, नहीं तो सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो - सीएम

सीएम ने गौरेला पेंड्रा मरवाही के आदिवासी ग्राम चुकतीपानी में चौपाल लगाई। ग्रामीणों ने सीएम को गांव में पेयजल व्यवस्था की समस्या बताई। सीएम ने जल जीवन मिशन में लापरवाही की शिकायत पर चौपाल में ही पीएचई के सब इंजीनियर नारायण सिंह कंवर को फटकार लगाई। उन्होंने सब इंजीनियर से सख्त लहजे में कहा, 'या तो काम करो, नहीं तो सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो। यह सरकार का काम है, कोई मजाक नहीं।' इसके बाद 'गेट आउट' कहकर वहां से हटा दिया।

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में नाइट पार्टी... गोवा और पुणे से हो रही ड्रग्स की सप्लाई

FAQ

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कोटा ब्लॉक के आमागोहन में कौन-कौन सी घोषणाएं की?
मुख्यमंत्री ने आमागोहन में 33 केवी विद्युत सब स्टेशन और सामुदायिक भवन बनाए जाने की घोषणा की, साथ ही बेलगहना में कॉलेज खोलने का ऐलान भी किया।
गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला शिक्षा अधिकारी को क्यों हटाया गया?
गौरेला पेंड्रा मरवाही के जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार शास्त्री को 10वीं-12वीं के खराब परीक्षा परिणाम के कारण पद से हटा दिया गया।
मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन में लापरवाही पर किस अधिकारी को फटकार लगाई?
मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन में लापरवाही के चलते पीएचई के सब इंजीनियर नारायण सिंह कंवर को चौपाल के दौरान कड़ी फटकार लगाई और ‘गेट आउट’ कहकर वहां से हटा दिया।

CM Vishnu Deo Sai | chhattisgarh cm vishnu deo sai | CM vishnu Deo Sai big announcement | CG News | cg news update | cg news today | cg news hindi

 

ये खबर भी पढ़िए...बीएड-डीएलएड दोनों की बढ़ी डिमांड... आवेदन 1 लाख से अधिक

CG News CM Vishnu Deo Sai cg news update cg news hindi CM vishnu Deo Sai big announcement cg news today chhattisgarh cm vishnu deo sai