10वीं-12वीं की पुनर्गणना, पुनर्मूल्यांकन... स्टूडेंट्स फटाफट करें आवेदन

दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड के नतीजे पिछले दिनों जारी किए गए थे। अभी पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना और उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Recalculation re-evaluation 10th 12th Students apply the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दसवीं-बारहवीं सीजी बोर्ड के नतीजे पिछले दिनों जारी किए गए थे। अभी पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना और उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। 22 मई तक आवेदन किए जा सकते हैं। पुनर्गणना के लिए शुल्क प्रति विषय 100 रुपए है। पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति विषय 500 रुपए। इसी तरह आंसरशीट की छायाप्रति के लिए भी प्रति विषय 500 रुपए शुल्क है। 

ये खबर भी पढ़िए...सालों पहले नक्सलियों ने यहां लूटा था बैंक... अब फिर खुला, 14000 गांव को फायदा

आवेदन के शुल्क पर छूट

बीजापुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडगांव, नारायणपुर, सुकमा, बलरामपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़, मानपुर, मोहला और आदिवासी बहुल / नक्सली क्षेत्र के छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने पर निर्धारित शुल्क से 50 प्रतिशत छूट दी गई है। पुनर्गणना व आंसरशीट की छायाप्रति के आवेदन शुल्क में छूट का नहीं है। 

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

स्टूडेंट्स कर सकते हैं आवेदन

छात्र तीनों प्रक्रिया, या दो या किसी एक प्रक्रिया के लिए निर्धारित शुल्क के साथ ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन का प्रारूप माध्यमिक शिक्षा मंडल की अधिकृत वेबसाइट पर जारी किया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों दसवीं-बारहवीं के नतीजे जारी किए गए थे। दसवीं में 76.53 प्रतिशत और बारहवीं में 81.87 प्रतिशत पास हुए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...मां से बड़ा कोई नहीं... लाडले की जान बचाने के लिए टाइगर से भीड़ गई मादा भालू

FAQ

पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना और उत्तरपुस्तिका की छायाप्रति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
इन सभी प्रक्रियाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई है।
पुनर्मूल्यांकन, पुनर्गणना और आंसरशीट की छायाप्रति के लिए प्रति विषय कितना शुल्क निर्धारित किया गया है?
पुनर्गणना का शुल्क ₹100 प्रति विषय है। पुनर्मूल्यांकन का शुल्क ₹500 प्रति विषय है। उत्तरपुस्तिका (आंसरशीट) की छायाप्रति के लिए भी ₹500 प्रति विषय शुल्क है।
किन छात्रों को पुनर्मूल्यांकन शुल्क में छूट दी गई है और कितनी?
बीजापुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोंडगांव, नारायणपुर, सुकमा, बलरामपुर, राजनांदगांव, खैरागढ़, मानपुर, मोहला और अन्य आदिवासी बहुल/नक्सली क्षेत्रों के छात्रों को पुनर्मूल्यांकन शुल्क में 50% छूट दी गई है। हालांकि पुनर्गणना और आंसरशीट की छायाप्रति पर यह छूट लागू नहीं होती।

 

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा | 10वीं-12वीं रिजल्ट | 10th 12th board | CG Board 10th 12th result | cg board 10th 12th result 2025 | chhatisgarh board 10th 12th | Chhattisgarh 10th 12th Result | 10th-12th Result

ये खबर भी पढ़िए...ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 10वीं-12वीं रिजल्ट 10th 12th board CG Board 10th 12th result cg board 10th 12th result 2025 chhatisgarh board 10th 12th Chhattisgarh 10th 12th Result 10th-12th Result