सालों पहले नक्सलियों ने यहां लूटा था बैंक... अब फिर खुला, 14000 गांव को फायदा

2001 में इसी जगह पर ग्रामीण विकास बैंक चलता था.. जिसे नक्सलियों ने लूटा था। तब से यहां कोई बैंक नहीं था। आज लगभग 25 साल बाद जगरगुंडा में बैंक खुला है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Years ag Naxals looted bank now open again 14000 villages benefited
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

2001 में इसी जगह पर ग्रामीण विकास बैंक चलता था.. जिसे नक्सलियों ने लूटा था। तब से यहां कोई बैंक नहीं था। आज लगभग 25 साल बाद जगरगुंडा में बैंक खुला है। 30 किलोमीटर दूरी में चारों ओर किसी बैंक की कोई ब्रांच नहीं थी। अब बैंक शुरू होने से इससे आसपास के लगभग 14000 ग्रामीणों को फायदा मिलेगा। ये बातें कहीं प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने।

ये खबर भी पढ़िए...मां से बड़ा कोई नहीं... लाडले की जान बचाने के लिए टाइगर से भीड़ गई मादा भालू

ग्रामीणों को मिलेगा बैंकिंग सुविधा का लाभ

जगरगुंडा में बैंक शुरू करने को लेकर वित्त मंत्री ने कहा- यहां बैंक शुरू हो जाने से अब लोग महतारी वंदन का पैसा ले सकेंगे, तेंदूपत्ता का पैसा खाते में पहुंच सकेगा, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि का पैसा खाते में पहुंचेगा। आज से 14 साल पहले तो कोई सोच नहीं सकता था कि यहां बाय रोड पहुंचने की, मैं तक कलेक्टर था। हैलीकॉप्टर से ही यहां आया जा सकता था, मैं आज रायपुर से 500 किलोमीटर तक का सफर सड़क के रास्ते ही तय करके यहां पहुंचा हूं खुशी है।

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

लंबे समय से नक्सल समस्या से प्रभावित रहे छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र के लोगों को भी अब बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास से सुकमा के जगरगुंडा में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा का वर्चुअल शुभारंभ किया। बैंक की इस शाखा से आसपास के 12 गांव को फायदा मिलेगा।

ये खबर भी पढ़िए...दूसरों को जिंदगी देने वाले ने खुद की ले ली जान, आयुर्वेदिक डॉक्टर की मिली लाश

CM ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आज का दिन इस क्षेत्र के लोगों के लिए ऐतिहासिक है। लंबे समय से यह क्षेत्र नक्सलवाद से प्रभावित रहा है। पिछले डेढ़ वर्षों में हमारी डबल इंजन की सरकार में हम बस्तर क्षेत्र में शांति स्थापित करने में कामयाब हुए हैं। यही कारण है कि आज यहां बैंक की नई शाखा खुली है। लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रहा है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी में सभी ग्राम पंचायत में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने की गारंटी दी गई है, जिस पर अमल करते हुए 24 अप्रैल राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रत्येक विकासखंड की 10 - 10 ग्राम पंचायतों में 1460 अटल पंचायत डिजिटल सेवा केंद्र प्रारंभ किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़िए...ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा

 

CM Vishnu Deo Sai | chhattisgarh cm vishnu deo sai | Bastar News | Bastar News in Hindi | छत्तीसगढ़ बस्तर न्यूज | CG News | cg news update | cg news today

CM Vishnu Deo Sai chhattisgarh cm vishnu deo sai Bastar News Bastar News in Hindi छत्तीसगढ़ बस्तर न्यूज CG News cg news update cg news today