दूसरों को जिंदगी देने वाले ने खुद की ले ली जान, आयुर्वेदिक डॉक्टर की मिली लाश

भिलाई से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक आयुर्वेदिक डॉक्टर आत्महत्या कर ली है। डॉ के आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Ayurvedic doctor committed suicide bhilai case the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भिलाई से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक आयुर्वेदिक डॉक्टर आत्महत्या कर ली है। डॉ के आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस की टीम ने डॉक्टर के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम जांच में जुट गई है कि, डॉक्टर ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया। 

ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों को पाल रहे राहुल गांधी....गृह मंत्री का फूट पड़ा गुस्सा

 

आयुर्वेदिक डॉक्टर ने कर ली आत्महत्या

मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर के चारामा ब्लॉक में पदस्थ आयुर्वेदिक डॉ बी राठौर ने आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी मिलते ही CSP और छावनी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और डॉक्टर राठौर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

वहीं जानकारी निकलकर सामने आई है कि, कुछ दिनों पहले डॉक्टर का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था और तब से ही डॉक्टर राठौर आहत चल रहे थे। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के चलते आहत होने से ही उन्होने यह कदम उठाया होगा। फ़िलहाल पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।

ये खबर भी पढ़िए...पाक का समर्थन करने पर तुर्किये को करोड़ों का नुकसान, छत्तीसगढ़ नहीं लेगा सेब

FAQ

भिलाई में आत्महत्या करने वाले डॉक्टर का नाम क्या था और वे कहाँ पदस्थ थे?
आत्महत्या करने वाले आयुर्वेदिक डॉक्टर का नाम डॉ बी. राठौर था और वे कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक में पदस्थ थे।
डॉक्टर बी. राठौर की आत्महत्या की संभावित वजह क्या बताई जा रही है?
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले डॉक्टर का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, जिससे वे मानसिक रूप से आहत थे। आशंका है कि इसी कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
घटना की सूचना मिलते ही CSP और छावनी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, डॉक्टर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

ये खबर भी पढ़िए...ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा

SUICIDE | Suicide Case | cg suicide case | Chhattisgarh suicide case | दुर्ग-भिलाई समाचार | दुर्ग-भिलाई न्यूज | छत्तीसगढ़ भिलाई

SUICIDE Suicide Case cg suicide case Chhattisgarh suicide case भिलाई दुर्ग-भिलाई समाचार दुर्ग-भिलाई न्यूज छत्तीसगढ़ भिलाई आयुर्वेदिक डॉक्टर