/sootr/media/media_files/2025/05/18/Aa62aqHryjixwDydLMes.jpg)
नक्सलियों के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई के बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सशस्त्र माओवादी समूहों के समर्थकों से मुलाकात को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि नक्सलियों के बिचौलिए से बात कर राहुल गांधी देश के पीठ पर छूरा भोंकने का काम कर रहे हैं। जगदलपुर प्रवास पर पहुंचे शर्मा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि माओवाद और आतंकवाद को लेकर राहुल गांधी की सोच सही नहीं है।
ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर
राहुल गांधी नक्सलियों के समर्थक - उपमुख्यमंत्री
एक ओर जहां मोदी सरकार नक्सली समर्थित आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है, ऐसे समय में राहुल गांधी का नक्सलि यों के समर्थकों से मुलाकात करना सिद्ध करता है कि नक्सलियों काे कांग्रेस का प्रश्रय है। राहुल गांधी की ऐसी ही सोच तब भी देखने को मिली थी, जब छत्तीसगढ़ ने बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने का संदेश देने नक्सलियों से तेलंगाना की मंत्री बनी सीतक्का मुलुगु को आमंत्रित किया गया था।
ये खबर भी पढ़िए...पाक का समर्थन करने पर तुर्किये को करोड़ों का नुकसान, छत्तीसगढ़ नहीं लेगा सेब
नक्सलियों के भाषा में बात करते हैं राहुल - उपमुख्यमंत्री
इसे लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि आमंत्रण की खबर जानने के बाद राहुल गांधी ने सीतक्का को समापन समारोह में जाने से मना कर दिया था। अब तेलंगाना कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी नक्सली समर्थकों से मिलकर नक्सलियों के भाषा में बात कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...लखमा के करीबियों के घर से EOW को मिले अहम सबूत, 19 लाख जब्त
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा
CG Naxal News | cg naxal terror | Chhattisgarh Naxal | chhattisgarh naxal area | Chhattisgarh Naxalite | Chhattisgarh Naxalite active | Chhattisgarh Naxalite news | Chhattisgarh Naxal News | chhattisgarh naxal terror | Rahul Gandhi