नक्सलियों को पाल रहे राहुल गांधी....गृह मंत्री का फूट पड़ा गुस्सा

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलियों के बिचौलिए से बात कर राहुल गांधी देश के पीठ पर छूरा भोंकने का काम कर रहे हैं। माओवाद और आतंकवाद को लेकर राहुल गांधी की सोच सही नहीं है। 

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Rahul Gandhi nurturing Naxals Home Ministers anger erupts the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

नक्सलियों के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई के बीच विपक्ष के नेता राहुल गांधी के सशस्त्र माओवादी समूहों के समर्थकों से मुलाकात को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि नक्सलियों के बिचौलिए से बात कर राहुल गांधी देश के पीठ पर छूरा भोंकने का काम कर रहे हैं। जगदलपुर प्रवास पर पहुंचे शर्मा ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि माओवाद और आतंकवाद को लेकर राहुल गांधी की सोच सही नहीं है।

ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर

 

राहुल गांधी नक्सलियों के समर्थक - उपमुख्यमंत्री

एक ओर जहां मोदी सरकार नक्सली समर्थित आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है, ऐसे समय में राहुल गांधी का नक्सलि यों के समर्थकों से मुलाकात करना सिद्ध करता है कि नक्सलियों काे कांग्रेस का प्रश्रय है। राहुल गांधी की ऐसी ही सोच तब भी देखने को मिली थी, जब छत्तीसगढ़ ने बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने का संदेश देने नक्सलियों से तेलंगाना की मंत्री बनी सीतक्का मुलुगु को आमंत्रित किया गया था।

ये खबर भी पढ़िए...पाक का समर्थन करने पर तुर्किये को करोड़ों का नुकसान, छत्तीसगढ़ नहीं लेगा सेब

नक्सलियों के भाषा में बात करते हैं राहुल - उपमुख्यमंत्री

इसे लेकर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि आमंत्रण की खबर जानने के बाद राहुल गांधी ने सीतक्का को समापन समारोह में जाने से मना कर दिया था। अब तेलंगाना कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी नक्सली समर्थकों से मिलकर नक्सलियों के भाषा में बात कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...लखमा के करीबियों के घर से EOW को मिले अहम सबूत, 19 लाख जब्त

 

FAQ

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राहुल गांधी पर क्या आरोप लगाया है?
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी नक्सलियों के बिचौलिए से मिलकर देश के पीठ में छुरा भोंकने का काम कर रहे हैं और माओवाद व आतंकवाद के प्रति उनकी सोच गलत है।
उपमुख्यमंत्री ने बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह को लेकर क्या बयान दिया?
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने का संदेश देने के लिए तेलंगाना की मंत्री सीतक्का मुलुगु को आमंत्रित किया गया था, लेकिन राहुल गांधी ने उन्हें समारोह में शामिल होने से रोक दिया।
विजय शर्मा ने तेलंगाना कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को लेकर क्या कहा?
विजय शर्मा ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी नक्सली समर्थकों से मिलकर नक्सलियों की भाषा में बात कर रहे हैं, जो देश की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है।

ये खबर भी पढ़िए...ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा

 

CG Naxal News | cg naxal terror | Chhattisgarh Naxal | chhattisgarh naxal area | Chhattisgarh Naxalite | Chhattisgarh Naxalite active | Chhattisgarh Naxalite news | Chhattisgarh Naxal News | chhattisgarh naxal terror | Rahul Gandhi

Rahul Gandhi राहुल गांधी Chhattisgarh Naxalite Chhattisgarh Naxalite active Chhattisgarh Naxal Chhattisgarh Naxalite news CG Naxal News Chhattisgarh Naxal News chhattisgarh naxal terror cg naxal terror chhattisgarh naxal area