/sootr/media/media_files/2025/05/18/uhScomttXhGoLPIuLsXB.jpg)
मां से बड़ा इस संसार में कोई नहीं होता... ममता सिर्फ मानवों में नहीं बल्कि जानवरों में भी होती है। इसका प्रमाण छत्तीसगढ़ की एक मादा भालू ने पेश किया है। अपने लाडले की जान बचाने के लिए मादा भालू टाइगर से लड़ पड़ी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे भालू मम्मी अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डाल दी।
ये खबर भी पढ़िए...नक्सलियों को पाल रहे राहुल गांधी....गृह मंत्री का फूट पड़ा गुस्सा
मादा भालू अपने बच्चे को टाइगर से बचाने भिड़ गई
यह मामला अबूझमाड़ के पांगुड़ गांव का है। वीडियो वन मंत्री केदार कश्यप ने भी शेयर किया है। सोशल मीडिया में वीडियो शेयर करते हुए मंत्री केदार ने लिखा कि - “मां आखिर मां होती है. उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि अबूझमाड़ के पांगुड़ में बन रही नई सड़क के बीच में मादा भालू अपने बच्चे को टाइगर से बचाने भिड़ गई।
ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर
मां की ममत्व के आगे टाइगर भी कुछ नहीं - मंत्री केदार
मंत्री केदार कश्यप ने आगे लिखा- “मां की ममत्व के आगे टाइगर को वहां से भागना पड़ा। इस दृश्य अबूझमाड़ के स्थानीय ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद किया है। यह वीडियो एक मां के साहस को दर्शाता है, कि जब बच्चे पर कोई आंच आती है तो मां किसी से भी लड़कर अपने बच्चे को बचाती है, फिर सामने बाघ या शेर ही क्यों न हो…
ये खबर भी पढ़िए...पाक का समर्थन करने पर तुर्किये को करोड़ों का नुकसान, छत्तीसगढ़ नहीं लेगा सेब
वीडियो में देखिए कैसे बच्चे को बचाने मादा भालू टाइगर से भीड़ पड़ी...
ममता सिर्फ मानवों में नहीं बल्कि जानवरों में भी होता है। इसका प्रमाण छत्तीसगढ़ की एक मादा भालू ने पेश किया है। अपने लाडले की जान बचाने के लिए मादा भालू टाइगर से लड़ पड़ी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
— TheSootr (@TheSootr) May 18, 2025
➡ अबूझमाड़ के पांगुड़ गांव का वीडियो।#Chhattisgarh… pic.twitter.com/rUK8u9GjhF
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा
Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today | छत्तीसगढ़ बस्तर न्यूज | Bastar News in Hindi | Abujhmad