मां से बड़ा इस संसार में कोई नहीं होता... ममता सिर्फ मानवों में नहीं बल्कि जानवरों में भी होती है। इसका प्रमाण छत्तीसगढ़ की एक मादा भालू ने पेश किया है। अपने लाडले की जान बचाने के लिए मादा भालू टाइगर से लड़ पड़ी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे भालू मम्मी अपने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान खतरे में डाल दी।
यह मामला अबूझमाड़ के पांगुड़ गांव का है। वीडियो वन मंत्री केदार कश्यप ने भी शेयर किया है। सोशल मीडिया में वीडियो शेयर करते हुए मंत्री केदार ने लिखा कि - “मां आखिर मां होती है. उन्होंने जानकारी देते हुए लिखा कि अबूझमाड़ के पांगुड़ में बन रही नई सड़क के बीच में मादा भालू अपने बच्चे को टाइगर से बचाने भिड़ गई।
मां की ममत्व के आगे टाइगर भी कुछ नहीं - मंत्री केदार
मंत्री केदार कश्यप ने आगे लिखा- “मां की ममत्व के आगे टाइगर को वहां से भागना पड़ा। इस दृश्य अबूझमाड़ के स्थानीय ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद किया है। यह वीडियो एक मां के साहस को दर्शाता है, कि जब बच्चे पर कोई आंच आती है तो मां किसी से भी लड़कर अपने बच्चे को बचाती है, फिर सामने बाघ या शेर ही क्यों न हो…
वीडियो में देखिए कैसे बच्चे को बचाने मादा भालू टाइगर से भीड़ पड़ी...
ममता सिर्फ मानवों में नहीं बल्कि जानवरों में भी होता है। इसका प्रमाण छत्तीसगढ़ की एक मादा भालू ने पेश किया है। अपने लाडले की जान बचाने के लिए मादा भालू टाइगर से लड़ पड़ी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
अबूझमाड़ के किस गांव में मादा भालू और टाइगर के बीच संघर्ष का यह मामला सामने आया?
यह मामला छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र के पांगुड़ गांव का है।
मादा भालू ने टाइगर से क्यों लड़ाई की?
मादा भालू ने अपने बच्चे की जान बचाने के लिए टाइगर से लड़ाई की और उसे भगा दिया।
इस घटना पर वन मंत्री केदार कश्यप ने क्या प्रतिक्रिया दी?
वन मंत्री केदार कश्यप ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "मां आखिर मां होती है" और यह दृश्य मां के ममत्व और साहस को दर्शाता है, जो अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी से भी लड़ सकती है—even अगर सामने टाइगर हो।