छत्तीसगढ़ की राजधानी में नाइट पार्टी के लिए गोवा और पुणे से बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी हो रही है। क्लब, रेस्टोरेंट, होटल और फार्म हाउस की पार्टी में आने वालों को ये नशा उपलब्ध कराया जा रहा है। शनिवार रात पुलिस ने छापा मारकर तीन पैडलर को गिरफ्तार किया है। उनसे तलाशी के दौरान 7 ग्राम कोकिन मिला है। आरोपियों की कार भी जब्त की गई है। तस्कर उसी में घूमकर नशा बेचते थे। आरोपियों ने पूछताछ में पुणे के एक पैडलर का नाम बताया है, जो कुरियर के माध्यम से रायपुर में ड्रग्स की सप्लाई करता है। पुलिस ने पुणे के पैडलर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़िए...सालों पहले नक्सलियों ने यहां लूटा था बैंक... अब फिर खुला, 14000 गांव को फायदा
पुणे हो रही थी ड्रग्स की सप्लाई
पुलिस अफसरों ने बताया कि कटोरा तालाब निवासी शुभांक पॉल (35) ठेकेदार है। वह खुद भी ड्रग्स का नशा करता है। उसे एक नाइट पार्टी के लिए ड्रग्स चाहिए था। उसने श्याम नगर निवासी अपने दोस्त सागर पीटर (33) को ड्रग्स का ऑर्डर दिया। सागर ने सिद्धार्थ पांडेय शैलेंद्र नगर से संपर्क किया। सिद्धार्थ ने पुणे से ड्रग्स मांगाया। तीनों ड्रग्स की डिलवरी देने के लिए वीआईपी रोड जा रहे थे। मुखबिर की सूचना में पुलिस ने तीनों को छापा मारकर पकड़ लिया। शुभांक की कार भी जब्त कर ली गई है।
ये खबर भी पढ़िए...राजधानी में अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई... 26 एकड़ जमीन पर चला बुलडोजर
तीनों से अधिकारी अलग-अलग पूछताछ कर रहे हैं। तीनों ने कबूल किया है कि वे कई बार पुणे से ड्रग्स मंगवा चुके हैं। गोवा से भी रायपुर ड्रग्स लाया जा रहा है। जानकारों के अनुसार शहर में होने वाली अधिकांश नाइट पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई हो रही है। फार्म हाउस में तो इसी के लिए ही पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। संभ्रांत घरों की युवक-युवतियां इसका नशा कर रहे हैं। यहां तक खुद भी ऑर्डर कर मंगा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़िए...मां से बड़ा कोई नहीं... लाडले की जान बचाने के लिए टाइगर से भीड़ गई मादा भालू
टेलीग्राम में चल रहा नशे का ग्रुप
टेलीग्राम और वाट्सएप में पैडलर ने ग्रुप बनाकर रखा है। पार्सल से ड्रग्स आते ही ग्रुप में अपडेट कर दिया जाता है। उसके बाद नशेड़ी लोग ऑर्डर देते है। एडवांस में पैसा लेने के बाद ही ड्रग्स की सप्लाई की जाती है। नाइट पार्टी का आयोजन करने वाले कई लोग 10 दिन पहले ही ड्रग्स मंगा लेते हैं। पुलिस तीनों के मोबाइल की जांच कर रही है। उनकी चैट रिपोर्ट निकाली जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए...ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा
Raipur Crime News | crime news | Crime news The sootr | Crime News Raipur | crime news today | CG News | cg news update | cg news today