5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी... 1680 करोड़ रुपए लागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 22 मई, को छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इन सभी रेलवे स्टेशंस को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 22 मई, को छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इन सभी रेलवे स्टेशंस को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया गया है। अंबिकापुर में इसे लेकर कार्यक्रम भी होगा, यहां CM साय मौजूद रहेंगे। PM मोदी वर्चुअली छत्तीसगढ़ के स्टेशंस का उद्घाटन करेंगे। प्रदेश के कुल 32 रेलवे स्टेशनों का चयन इस योजना के तहत किया गया है, जिन पर कुल अनुमानित लागत 1680 करोड़ है। इसमें से 5 पर काम पूरा हो चुका है। जिनका PM उद्घाटन करेंगे।
5 स्टेशन में रायपुर का उरकुरा रेलवे स्टेशन भी है जिसे संवारा गया है। इस स्टेशन को श्रमिक और बस्तर आर्ट थीम पर सजाया गया है। रेलवे के सीनियर डीसीएम अवधेश त्रिवेदी ने बताया कि, यहां इंडस्ट्रियल एरिया के काफी लोग सफर करते हैं उनकी सुविधा का ध्यान रखा गया है। एसी वेटिंग एरिया और महिलाओं के लिए अलग वेटिंग एरिया बनाया गया है। CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं।
रेल मंत्रालय की ओर से दिसंबर, 2022 में शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देशभर के 1,300 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक परिवहन केंद्रों में तब्दील करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त, 2023 और 26 फरवरी, 2024 को दो चरणों में इस योजना की आधारशिला रखी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 5 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ में कितने स्टेशनों का चयन किया गया है और कितने का कार्य पूरा हो चुका है?
इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है, जिनमें से 5 स्टेशनों का काम पूरा हो चुका है।
उरकुरा रेलवे स्टेशन को किस थीम पर सजाया गया है और यात्रियों के लिए कौन-कौन सी सुविधाएं जोड़ी गई हैं?
उरकुरा रेलवे स्टेशन को श्रमिक और बस्तर आर्ट थीम पर सजाया गया है। यात्रियों के लिए AC वेटिंग एरिया, महिलाओं के लिए अलग वेटिंग एरिया और CCTV कैमरे जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं।
Prime Minister Narendra Modi | inaugurated by Prime Minister Narendra Modi | PM Narendra Modi | CG News | cg news update | cg news today | cg news hindi | cg news in hindi not present in content