एयरपोर्ट में गाड़ी की इंट्री होने के साथ ही पार्किंग शुल्क देना ही होगा। अगर आपने शुल्क नहीं दिया तो आपके साथ बदतमीजी की जाएगी। तब तक जाने नहीं दिया जाएगा जब तक आप पैसा न दे दें। नियमानुसार एयरपोर्ट में पांच मिनट तक की पार्किंग फ्री है। लेकिन पार्किंग ठेकेदार इस नियम को नहीं मान रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...पाकिस्तानी जासूसी मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई... छत्तीसगढ़ में भी ली तलाशी
उसके कर्मचारी एक ही बात कहते हैं गाड़ी आई तो पैसा देना ही होगा। इतना ही नहीं परेशानी उस समय और बढ़ जाती है जब पार्किंग शुल्क 40 के बजाय 60 रुपए लिया जाता है। लोग इसका विरोध करते हैं तो ठेकेदार के कर्मचारी गाली गलौज करने लगते हैं। कुछ लोगों ने उनकी इस हरकतों को वीडियो भी बनाया।
इसका भी उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता। उल्टे वे कहते हैं कि जिसे चाहे दिखा दो। हमारा कुछ नहीं होगा। एयरपोर्ट में ट्रैवल्स का काम करने वाले और वहां लगातार आना-जाना करने वाले लोगों का कहना है कि पार्किंग ठेकेदार को एयरपोर्ट अथॉरिटी के अफसरों का संरक्षण है। वे ठेकेदार को कभी कुछ नहीं कहते।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : मौसम विभाग का पूर्वानुमान... होगी भयंकर बारिश
कोई व्यक्ति शिकायत करना चाहे तो कहते हैं लिखित में दो। जिस नंबर पर शिकायत करने के लिए कहा जाता है उस पर कार्रवाई का भरोसा दिलाकर बात रफा-दफा कर दी जाती है। चौंकाने वाली बात है लगातार शिकायतों के बाद भी आज तक पार्किंग ठेकेदार को एक नोटिस तक नहीं दी गई है। न ही उस पर कभी कोई जुर्माना लगाया गया।
तीन मिनट ही खड़ी रही गाड़ी पर ले लिए 60 रुपए
एयरपोर्ट पार्किंग में गाड़ी की इंट्री करते ही बैरियर में कार ड्राइवर को पर्ची मिली। उस समय पर रात 8.33 बजे अंकित था। कार ड्राइवर ने गाड़ी कहीं नहीं रोकी। टर्मिनल बिल्डिंग पार करते हुए सीधे एग्जिट बैरियर पर पहुंच गया। वहां ड्राइवर ने ठेकेदार के कर्मचारी को पर्ची दिखाई। उसने दूसरी पर्ची 60 रुपए की दे दी। ड्राइवर ने कहा कि अभी तो तीन ही मिनट हुए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...शराब कारोबारी विजय भाटिया गिरफ्तार... दिल्ली से पकड़ के आ रही ACB
नियम के अनुसार पांच मिनट की पार्किंग फ्री है। लेकिन कर्मचारी ने एक न सुनी। उसने गाड़ी रुकवा ली। कहा-जब तक 60 रुपए नहीं दोगे गाड़ी आगे नहीं जाएगी। ड्राइवर ने इस पर कहा कि शुल्क तो 40 रुपए है। इसके बाद भी कर्मचारी नहीं माना और 60 रुपए वसूलने के बाद ही गाड़ी आगे जाने दी। इस दौरान दो और कर्मचारी गाड़ी के पास आकर खड़े हो गए। उन्होंने भी धमकाया पहले पैसा दो तब गाड़ी आगे जाएगी।
ये खबर भी पढ़िए...शराब कारोबारी विजय भाटिया गिरफ्तार... दिल्ली से पकड़ के आ रही ACB
Raipur Airport | Raipur Airport News | Swami Vivekanand | Swami Vivekananda | swami vivekanand airport | swami vivekanand airport raipur | CG News | cg news hindi | cg news update | cg news today