मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की फर्जी ID बनाकर कर रहा था ठगी, राजस्थान से गिरफ्तार हुआ आरोपी

CG Crime News : छत्तीसगढ़ से ठगी का एक और बड़ा मामला सामने आया है। राजस्थान का एक युवक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी कर रहा था।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
creating fake ID of Chief Minister Vishnu deo Sai
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ से ठगी का एक और बड़ा मामला सामने आया है। राजस्थान का एक युवक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी कर रहा था। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की फोटो लागकर फर्जी आईडी बनाने वाला रामनगर तहसील फुलेरा राजस्थान के राकेश परिहार (उम्र - 32 साल) गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। वह फुलेरा में पकड़ा दुकान में मैनेजर है। साइबर रेंज रायपुर पुलिस ने आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, सिम कार्ड जब्त किया है। 

आरोपी ने मुख्यमंत्री के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर फेसबुक में फर्जी आईडी बनाई थी। छवि धूमिल करने और पैसे कमाने के उद्देश्य से यह कारनामा किया था। आरोपी पर रेंज साइबर थाना रायपुर में आइटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। फर्जी आईडी का तकनीकी विश्लेषण किया। अज्ञात आरोपी की पहचान राजस्थान फुलेरा के रूप में हुई, जिसके बाद उसे टीम ने पकड़ा।


2022 से बनाई थी फर्जी आईडी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने 2022 में मुख्यमंत्री (छत्तीसगढ़) और तत्कालीन छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव सहाय की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाया था, जिसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता वह पुरानी आईडी देखकर आसानी से जुड़ जाता था। आरोपी बड़े लोगों के बारे में गूगल से जानकारी प्राप्त कर फोटो निकालता इसके बाद उसका उपयोग करता।


प्रदेश में पढ़े लिखे लोग हो रहे ठगी का शिकार

पिछले कुछ महीनों से प्रदेश में साइबर अपराधों और ठगी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। साइबर ठगों की जाल में बड़े-बड़े सरकारी अफसर, बैंक कर्मचारी, पुलिस और सीए जैसे पढ़े-लिखे आ रहे हैं। शातिर ठग इतने माहिर है कि ठगी करने के लिए नए पैतरों का इस्तेमाल कर गुमराह कर रहे हैं। बता दें कि प्रदेश में हाल ही में सीए से शेयर मार्केट में डबल मुनाफा का लालच देकर ठगी की गई। इसी तरह का मामला रायपुर से भी सामने आया है। जहां एक महिला को ठग ने शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफा मिलने का लालच दिया। 


सरकारी अफसर बनकर फोन कर रहे शातिर

इसी तरह शातिर ठग एक और नए पैंतरे से ठगी कर रहे हैं। इन दिनों प्रदेश में घोटालों के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई बढ़ गई है। इसका गलत फायदा उठाकर ठग सरकारी अफसर बनकर सरकारी अधिकारियों और कारोबारियों से पैसे लूट रहे हैं। ठग ईडी और सीबीआई अफसर बनकर रेड मारने की धमकी देते हैं। इसके साथ ही घोटाले में नाम आया है, ऐसा कहकर डराते हैं। जिसके वजह से अधिकारी ठगी का शिकार बन जाते हैं।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Cyber ​​crime cyber crime Chhattisgarh chhattisgarh cyber crime chhattisgarh cyber crime news CG Cyber Crime CG Cyber Crime news Cyber Crime In Chhattisgarh