गजब का फ्रॉड! ओडिशा के शातिरों ने कारोबारी से की 70 लाख रुपए की ठगी

Chhattisgarh Fraud Case : ओडिशा के ठगों ने ऐसा मायाजाल बिछाया कि कारोबारी आसानी से उनकी बातें मानता गया और 70 लाख से अधिक ठगा गया।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Crooks from Odisha duped businessman 70 lakh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Chhattisgarh Fraud Case : छत्तीसगढ़ की राजधानी में इन दिनों ओडिशा के ठगों ने ऐसा मायाजाल बिछाया कि कारोबारी आसानी से उनकी बातें मानता गया और 70 लाख से अधिक ठगा गया। ओडिशा के ठगों ने ऐसा मायाजाल बिछाया कि रायपुर का कारोबारी आसानी से उनकी बातें मानता गया और 70 लाख से अधिक ठगा गया। ठगों ने खास किस्म के कीमती धातु से बने सिक्के दिलाने का झांसा दिया था।

इन सिक्कों की कीमत विदेशों में करोड़ों रुपए बताया। कारोबारी उनके झांसे में आ गया और सिक्के लेने के लिए अलग-अलग दिन उनके बताए अनुसार रकम देता गया। जब सिक्के नहीं मिले, तो इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की। पुलिस ने ओडिशा के 6 ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

वीडियो में दिखाया विदेशी सिक्का

पुलिस के मुताबिक न्यू पंचशील नगर निवासी तेज कुमार बजाज को ओडिशा के प्रेमानंद जति व अन्य लोगों ने वीडियो में एक पुराना सिक्का दिखाया। इस सिक्के को विशेष धातु से बना होने का दावा किया। साथ ही इस सिक्के की कीमत विदेशों में करोड़ों रुपए होने का दावा किया। तेज कुमार इससे प्रभावित हो गया। इसके बाद प्रेमानंद और उसके साथियों ने बताया कि ये सिक्के ओडिशा के एक लॉकर में रखे हैं। इसे निकालने के लिए पैसे लगेंगे।

सिक्के निकालकर विदेशों में बेचकर करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। तेजकुमार इस पर राजी हो गए और उनके बताए अनुसार उन्हें रकम देते रहे हैं। इस तरह आरोपियों ने 7 लाख रुपए से ज्यादा वसूल लिया। पैसा लेने के बाद भी शातिरों ने सिक्के नहीं दिए। जब तेजकुमार को ठगी का एहसास हुआ तो फौरन थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद पुलिस ने तीन शातिरों के खिलाड़ एफआईआर दर्ज की है।

ये खबर भी पढ़िए... छत्तीसगढ़ में रावण का पुतला जलाने पर हो गई एफआईआर दर्ज , जानें वजह


फार्म हाउस में रुके हुए थे शातिर

बताया जाता है कि आरोपी रायपुर में एक माह तक रूके थे। तेज कुमार के फार्म हाउस में एक माह तक ठहरे थे। इस दौरान उनके रहने की व्यवस्था तेजकुमार ने ही की थी। वे ठगों के झांसे में ऐसे आ गए थे कि अपने आध्यात्मिक गुरु से भी मिलवाने वाले थे। आरोपियों ने ठगी करने के बाद अपने मोबाइल नंबर बंद कर दिए हैं। इससे उनके लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

crime news Crime news The sootr chhattisgarh crime news Cyber ​​crime news cg crime news crime news today chhattisgarh cyber crime news CG Cyber Crime news