/sootr/media/media_files/3FMB5DEGbu0xNy45JP5Y.jpg)
CM Vishnu Deo Sai :छत्तीसगढ़ में कैबिनेट की विस्तार की चर्चा के बीच सीएम विष्णुदेव साय आज 24 जून दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं। सीएम साय आज 9 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जिसके बाद कल पीएम मोदी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। खबर है कि मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है।
मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर निर्देश
सीएम साय पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। पिछले कुछ महीनों से प्रदेश में जारी काम की जानकारी पीएम लेंगे। केंद्र की योजनाओं के छत्तीसगढ़ में संचालन संबंधी निर्देश भी सीएम को प्रधानमंत्री से मिल सकते हैं। सीएम साय मिलने के दौरान प्रदेश के सियासी परिस्थितियों को लेकर जानकारी भी प्रधानमंत्री को देंगे। संगठन से मुख्यमंत्री को मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर निर्देश मिल सकते हैं।
कैबिनेट में विस्तार हो सकता है
26 या 27 जून को जब सीएम साय छत्तीसगढ़ आएंगे, जिसके बाद कैबिनेट में विस्तार को लेकर ऐलान हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें...
प्राइमरी में 25 लाख बच्चे लेते हैं एडमिशन, हायर सेकंडरी में पहुंचते हैं महज 5 लाख स्टूडेंट
उप मुख्यमंत्री के 25 जून का कार्यक्रम
उप मुख्यमंत्री अरुण साव 25 जून को सुबह साढ़े नौ बजे रायपुर से सड़क मार्ग रायगढ़ जाएंगे। दोपहर 1 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे। दोपहर दो बजे रायगढ़ कलेक्टोरेट में लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
उप मुख्यमंत्री श्री साव दोपहर 03:10 बजे रायगढ़ में आपातकाल स्मृति दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे शाम साढ़े चार बजे रायगढ़ में विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। श्री साव शाम साढ़े पांच बजे रायगढ़ से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। वे रात नौ बजे वापस रायपुर पहुंचेंगे।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
सीएम साय का दिल्ली दौरा,