/sootr/media/media_files/ihKB1KmfZlZPiBIqBz83.jpeg)
प्रतीकात्मक फोटो।
मॉब लिंचिंग मामले में मुस्लिम समुदाय के लोग रायपुर की सड़कों पर उतर आए हैं। मॉब लिंचिंग में 3 युवाओं की हत्या के बाद मुस्लिम समाज का गुस्सा फूट पड़ा है।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ रहे थे। मुस्लिम समाज के लोग वारदात के 14 दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज हैं।
भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद
पुलिसकर्मियों और समाज के लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। पूरे प्रदर्शन की ड्रोन से निगरानी हो रही थी। हालात को देखते हुए मौके पर ASP, CSP और थानेदार समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है। राजनीतिक दबाव में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप।
छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में मुस्लिम समाज प्रदर्शन कर रहा है
हुसैनी सेना के अध्यक्ष ने लगाया आरोप
हुसैनी सेना के अध्यक्ष राहिल राउफी का आरोप है कि 14 दिन से ज्यादा हो गया है लेकिन राजनीति दबाव के चलते आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें...
Indore : रियल एस्टेट कंस्ट्रक्शन कारोबारियों के ठिकानों पर छापा, बड़ी चोरी का खुलासा
वारदात के विरोध और कार्रवाई की मांग पर करीब 300 से 400 लोगों ने सांकेतिक गिरफ्तारियां दी हैं। इस दौरान साथ ही ADM रायपुर देवेंद्र पटेल को ज्ञापन सौंपा है।
रायपुर एडीएम देवेंद्र पटेल को मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने ज्ञापन सौंपा
thesootr links रायपुर में मुस्लिम समाज | छत्तीसगढ़ मॉब लिंचिंग मामले
मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक