/sootr/media/media_files/2025/08/31/deputy-collector-rape-abortion-case-balod-thesootr-2025-08-31-18-17-21.jpg)
Deputy Collector Rape Case: बालोद जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें महिला आरक्षक ने बीजापुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके पर दुष्कर्म, गर्भपात और आर्थिक शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में आरोपी अधिकारी की ओर से अदालत में जमानत अर्जी दायर की गई थी, लेकिन जिला न्यायालय ने सुनवाई के बाद इसे खारिज कर दिया है।
ये खबर भी पढ़ें... होटल में नाबालिग से रेप का मामला: आईपीएल क्रिकेटर यश दयाल हो सकते हैं गिरफ्तार
महिला के सबूतों से कोर्ट संतुष्ट
अदालत में सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष के वकील ने दलील दी कि महिला ने झूठा केस दर्ज कर डिप्टी कलेक्टर को ब्लैकमेल करने की कोशिश की है। वहीं, पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने पूरी कहानी सुनाई और बैंक स्टेटमेंट सहित कई सबूत पेश किए। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी।
शादी का झांसा देकर बनाए संबंध
महिला की शिकायत के मुताबिक, 2017 में दिलीप उइके और पीड़िता आईटीआई में पढ़ाई कर रहे थे। इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और उनका रिश्ता प्यार में बदल गया। पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर दिलीप ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। 2017 में पहली बार महिला गर्भवती हुई तो आरोपी ने दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया।
ये खबर भी पढ़ें... शादी का झांसा देकर नाबालिग को घर से भगाया, फिर जहर देकर ट्रेन में छोड़ा
पीड़िता ने आर्थिक मदद भी की
महिला का कहना है कि उसने दिलीप की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद भी की। समय बीतने के साथ आरोपी ने बार-बार शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए और कई बार गर्भपात कराया। 2024 में आरोपी ने पीड़िता को अंडमान घुमाने भी ले गया, लेकिन लौटने के बाद एक बार फिर उसने गर्भपात कराया।
3.30 लाख रूपए का लेनदेन,शादी से मुकरा आरोपी
2025 में भी आरोपी ने शादी का झांसा देकर महिला से करीब 3.30 लाख रूपए लिए और उसके खाते में ट्रांसफर करवाए। महिला का कहना है कि इस दौरान वह तीसरी बार गर्भवती हुई, लेकिन दिलीप ने दवा देकर फिर से गर्भपात करा दिया। इसके बाद उसने शादी से इंकार कर दिया और दूरी बना ली।
डिप्टी कलेक्टर रेप केस के मुख्य बिंदु
|
पुलिस जांच जारी
महिला की शिकायत के बाद डौंडी थाने में मामला दर्ज किया गया। बालोद एएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया कि एक सरकारी अधिकारी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज हुआ है और जांच जारी है। डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके पहले बीजापुर के भोपालपटनम जनपद सीईओ के पद पर डेढ़ साल तक पदस्थ रहे और इस दौरान चर्चाओं में भी रहे थे।बीजापुर डिप्टी कलेक्टर
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧