छत्तीसगढ़ में बर्खास्त किए गए B.Ed सहायक शिक्षक पिछले 113 दिन से समायोजन की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। शनिवार की रात अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों ने अंगारों पर चलकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि सरकार हमें सेवा सुरक्षा दे या हमें इच्छा मृत्यु दे दे। शिक्षक अपने हाथों में तख्ती लेकर चल रहे थे, जिसमें लिखा था सरकार हम निर्दोष शिक्षकों की गलती बताए। इससे पहले गुरुवार को शिक्षकों ने 2 हजार 621 फीट लंबी चुनरी यात्रा निकालकर सांकेतिक प्रदर्शन किया था।
ये खबर भी पढ़ें... DSP ने हैवानियत की हदें पार कीं...रॉड से पीटा, सरकारी बंगले में रेप...
देनी पड़ रही अग्नि परीक्षा
महिला टीचर ने कहा 113 दिनों से हम संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन सरकार का कोई भी प्रतिनिधि हमारी सुध लेने नहीं आया है। कमेटी के नाम पर हमें ठगा जा रहा है । जैसे सतयुग में अपनी सत्यता को सिद्ध करने के सीता माता को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी। वैसे ही आज हमें भी अंगारों पर चलकर अग्नि परीक्षा देनी पड़ रही है।
ये खबर भी पढ़ें... बाहरी स्टूडेंट्स को भी स्कॉलरशिप देगी सरकार, बस करना होगा ये काम
इस प्रदर्शन के जरिए हम सरकार को बताना चाहते हैं कि हम कितने तकलीफ में हैं। अंगारों पर चलकर हमारे पैर उतने नहीं जितना सरकार की उदासीनता से जल रहे हैं। अंगारों पर चलकर हमनें माता रानी को मनाने की कोशिश की है। और मन्नत मांगी है कि माता की कृपा हो जाए सरकार को सद्बुद्धि दे दे और सरकार जल्द हमारे समायोजन का निर्णय ले।
गलत कदम उठाने पर मजबूर
एक महिला शिक्षिका ने कहा कि हमारी स्थिति ऐसी हो गई है हम कभी भी गलत कदम उठा सकते हैं। 113 दिन से घर से बाहर रहकर हम तूंता धरना स्थल में प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार हमारी मांगो को लेकर अब तक फैसला नहीं ले पाई है।
ये खबर भी पढ़ें... बॉयफ्रेंड के लिए इस हद तक चली गईं लड़कियां, लेडी फैशन डिजाइनर ...
सरकार से हमारी मांग है कि हमें हमें नौकरी सुरक्षा दे या हमें इच्छा मृत्यु दे दे। हम क्या करें अब हमें समझ नहीं आ रहा है। अगर हम कुछ भी कदम उठाएंगे तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की रहेगी ।
महिला शिक्षिका ने कहा कि नवरात्रि के दौरान हमने चुनरी यात्रा निकालकर मां दुर्गा की आराधना की है और अब अंगारों पर चलकर भी हम अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी हमारी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... बिलासपुर में ढहाए जाएंगे 300 मकान , 80 फीट चौड़ी होगी सड़क
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक | छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक भर्ती | रायपुर में सहायक शिक्षकों की हड़ताल | सहायक शिक्षकों का अनिश्चितकालीन आंदोलन | assistant teacher | Chhattisgarh Assistant teachers | assistant teachers strike