जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, सभी पर BJP जीती

District Panchayat President Election Result 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के बाद जिला और जनपद पंचायत चुनावों में भी बीजेपी ने जबरदस्त जीत दर्ज कराई है। राज्य की 18 जिला पंचायतों में सभी पर बीजेपी जीती है।

author-image
Marut raj
New Update
District Panchayat President Election Result 2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

District Panchayat President Election Result 2025 : छत्तीसगढ़ में नगरीय निकायों के बाद जिला और जनपद पंचायत चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी ( बीजेपी ) ने जबरदस्त जीत दर्ज कराई है। कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। कमोबेश हालत ये है कि जिला और जनपद पंचायतों में कांग्रेस उपाध्यक्ष पद पर भी अपने उम्मीदवार नहीं जिता पाई है। 

 ज्ञात हो कि राज्य की कुल 33 जिला पंचायतों में से 18 पर चुनाव हो चुके हैं। इन सभी 18 जिलों में बीजेपी ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर कब्जा कर लिया है। कांग्रेस इन 18 जिलों में अध्यक्षय और उपाध्यक्ष पद के लिए किसी भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर सकी है। इसके बाद अब अब 15 जिला पंचायतों में चुनाव होना बाकी है।

ये खबर भी पढ़ें.... छत्तीसगढ़ सरकार ने ढिल्लो को हेलीकॉप्टर किराए के 200 करोड़ रुपए दिए


बीजेपी का जनपद पंचायतों में भी शानदार प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ की 146 जनपद पंचायतों में से अब तक 109 में चुनाव हो चुके हैं। इनमें बीजेपी ने 98 अध्यक्ष पद और 100 उपाध्यक्ष पद जीतकर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। वहीं, कांग्रेस को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है। पार्टी केवल 8 अध्यक्ष और 7 उपाध्यक्ष पद ही जीत पाई। वहीं, गोंडवाना पार्टी ने एक अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। अभी 37 जनपद पंचायतों में चुनाव बाकी हैं, जिनके नतीजे आने बाकी हैं।

ये खबर भी पढ़ें.... सरकार ने कर्मचारियों को दिया होली का तोहफा, 53 फीसदी किया महंगाई भत्ता

कुल जिला पंचायत33
चुनाव हुए18
बीजेपी अध्यक्ष18
बीजेपी उपाध्यक्ष18
कांग्रेस अध्यक्ष00
कांग्रेस उपाध्यक्ष88

ये खबर भी पढ़ें.... मंत्री को गाली देने वाले कांग्रेस नेता का निकाला जुलूस...भेजा जेल

FAQ

छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने किस प्रकार की जीत दर्ज की है ?
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने नगरीय निकायों, जिला और जनपद पंचायत चुनावों में जबरदस्त जीत दर्ज की है। राज्य की 33 जिला पंचायतों में से 18 पर बीजेपी ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर कब्जा किया है।
बीजेपी ने जनपद पंचायतों में कितने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर जीत हासिल की है ?
छत्तीसगढ़ की 146 जनपद पंचायतों में से अब तक 109 में चुनाव हो चुके हैं, जिनमें बीजेपी ने 98 अध्यक्ष पद और 100 उपाध्यक्ष पद जीतकर अपनी मजबूत पकड़ बनाई है।
कांग्रेस को इस चुनाव में कितनी सीटों पर जीत मिली है ?
कांग्रेस को इस चुनाव में केवल 8 अध्यक्ष पद और 7 उपाध्यक्ष पदों पर जीत मिली है।

ये खबर भी पढ़ें.... महिला एवं बाल विकास मंत्री के पति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हमला

पंचायत और स्थानीय निकाय चुनाव District Panchayat President Election News District Panchayat President Election District Panchayat President Elections छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनाव स्थानीय निकाय चुनाव
Advertisment