दितवाह तूफान का असर: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिज़ाज बदला, अगले 2 दिन हल्की बारिश की आशंका

छत्तीसगढ़ में 'दितवाह' तूफान अब कमजोर पड़ चुका है, लेकिन इसका असर अभी भी बाकी है। दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक हल्की बारिश हो सकती है। तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आएगी, पर बाद में ठंड बढ़ेगी।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
cyclone ditvaah in Cg

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

CG Weather Update. बंगाल की खाड़ी से उठा दितवाह तूफान अब कमजोर हो चुका है। लेकिन इसका असर अभी भी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान अब गहरे लो प्रेशर जोन में बदल चुका है। इसके कारण राज्य के दक्षिणी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना बन रही है। अगले दो दिन तक इन क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है।

कमजोर हुआ दितवाह तूफान

दितवाह तूफान की तीव्रता अब पहले जैसी नहीं रही। तूफान अब लो प्रेशर जोन में बदल चुका है। जिसका असर बंगाल की खाड़ी के पास, विशेषकर चेन्नई के तट से 30 किलोमीटर दूर देखा जा रहा है। मौसम विभाग ने बताया कि दबाव के कम होने से बादल छाने की संभावना है। इससे हल्की बारिश हो सकती है।

यह खबरें भी पढ़ें..

पनवेल से आई मिट्टी से बनी रायपुर स्टेडियम की पिच, रोमांचक होगा IND vs SA ODI मुकाबला कल, बिक गए सारे टिकट

IND vs SA वनडे मैच: एक ही फ्लाइट से रायपुर पहुंची दोनों टीमें, कल करेंगे प्रैक्टिस, जानें पूरी डिटेल्स

छत्तीसगढ़ में दितवाह तूफान के असर को ऐसे समझें 

Cg Weather:छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में गरज-चमक के साथ  बारिश के आसार, जानें Imd का अलर्ट - Weather Changes In Chhattisgarh,  Chances Of Rain With Thunder And ...

दितवाह तूफान का असर: दितवाह तूफान अब कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल चुका है, लेकिन इसका असर छत्तीसगढ़ में अभी भी देखा जा रहा है।

हल्की बारिश की संभावना: अगले दो दिन तक छत्तीसगढ़ के दक्षिणी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, खासकर बस्तर और अंबिकापुर में।

रायपुर का मौसम: रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना है, और तापमान 17 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं: मौसम विभाग ने कहा कि तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी, लेकिन ठंडक में बढ़ोतरी हो सकती है।

बस्तर में हल्की बारिश: पिछले 24 घंटों में बस्तर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई है और अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

अगले 48 घंटे: कहां होगी बारिश, कहां छाएंगे बादल?

इस कम दबाव के क्षेत्र के कारण आसमान में बादल छाए रहने की संभावना बन रही है। इसी के चलते छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने खास तौर पर दक्षिण छत्तीसगढ़ के लिए चेतावनी जारी की है। यहां अगले दो दिनों तक हल्की बारिश होने के आसार हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान भी बस्तर संभाग के एक-दो क्षेत्रों में बूंदाबांदी दर्ज की गई थी।

हालांकि, राज्य के अन्य हिस्सों में अभी तापमान में कोई बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिलेगी। यानी, दिन में हल्की गर्मी का एहसास बना रहेगा। पर मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि इसके बाद ठंडक में ज़ोरदार बढ़ोतरी हो सकती है। इस बारिश और अवदाब का असर खत्म होते ही शीतलहर चल सकती है।

रायपुर और बस्तर में मौसम

राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहने की संभावना है। यहां तापमान 17 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई है। अंबिकापुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

यह खबरें भी पढ़ें..

छत्तीसगढ़ में शोध पीठों ने 6 साल में नहीं किया एक लाइन का शोध, खाली पड़े संस्थानों में खर्च हो गए 60 लाख

छत्तीसगढ़ में माओवाद को एक और झटका: 65 लाख के इनामी 37 नक्सलियों ने किया सरेंडर

क्या छत्तीसगढ़ में और ठंड बढ़ेगी?

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों में तापमान में खास गिरावट नहीं आएगी, लेकिन इसके बाद ठंडक में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है। नवंबर के आखिरी दिनों में इस बदलाव का असर ज्यादा देखने को मिलेगा।

बस्तर छत्तीसगढ़ मौसम विभाग बारिश की संभावना CG Weather Update राजधानी रायपुर छत्तीसगढ़ में दितवाह तूफान
Advertisment