/sootr/media/media_files/2025/07/06/divyang-youth-employment-placement-camp-the-sootr-2025-07-06-15-58-06.jpg)
छत्तीसगढ़ के दिव्यांग युवाओं के पास रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। दिव्यांग युवाओं को रोजगार के नए अवसर देने के मकसद से विशेष रोजगार कार्यालय की ओर से मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप 7 जुलाई को शासकीय आरटीआई सड्डू में आयोजित किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक प्लेसमेंट कैंप सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा। प्लेसमेंट कैंप में कई कंपनियां शामिल होंगी जो युवाओं को रोजगार प्रदान करेंगीं।
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नकली सीमेंट का भंडाफोड़, मिलावटी माल बेचने वाला गिरफ्तार
कई कंपनियां होंगी शामिल
प्लेसमेंट कैंप में अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियां शामिल होंगी। जिनमें राइस मिल, पेट्रोल पंप, स्पंज आयरन,वेयर हाउस की कंपनियों की ओर से दिव्यांगजनों की भर्ती की जाएगी। इन्हें रायपुर के साथ ही इसके आस-पास मौजूद उरला और सिलतरा में प्लेसमेंट दिया जाएगा। अलग-अलग पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक मासिक वेतनमान दिया जाएगा।
मार्गदर्शन भी मिलेगा
इसके अलावा इस कैंप में दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए रोजगार से जुड़े परामर्श, पंजीयन के साथ ही उचित मार्गदर्शन भी दिया जाएगा। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए रायपुर के साथ ही इसके आसापास से जिलों के 18 से 40 साल तक के योग्य दिव्यांगजन इस कैंप में हिस्सा ले सकते हैं।
पढ़ें: 13 साल की उम्र में पिता बने नक्सली... बेटी ने पास किया नीट एग्जाम
ये दस्तावेज होंगे जरूरी
कैंप में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो अपने साथ लाना जरूरी होगा।
सीजी न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, नौकरी, Chhattisgarh Placement camp, placement camp in Raipur, CG News, Chhattisgarh News, Employment, Jobs, Raipur, Job alert
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧