Dongargarh Maa Bamleshwari temple Incident : छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। राजनांदगांव के डोंगरगढ़ जिले में हादसा हुआ है। नवरात्री के पर्व पर मंदिर में एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है। नवरात्री के पर्व पर मंदिर के पास मेला लगा हुआ है। हजारें की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के बाद मेले में शामिल हो रहे है। इसी तरह मृत महिला भी मेले में शामिल होने गई थी। इस दौरान भीड़ में भगदड़ मचने से महिला की मौत हो गई।
चार दिन में 2 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे मंदिर
बता दें कि आज डोंगरगढ़ मेले में एक महिला की मौत हुई है मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से अपील की गई है। राजनांदगांव से लगभग 40 किलोमीटर दूर डोंगरगढ़ में विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी का मंदिर स्थित है। मां के दर्शन के लिए नवरात्रों पर पर लाखों की संख्या में भक्त यहां पहुंच रहे हैं।
अभी तक लगभग 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए हैं। भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर अपील की जा रही है। वहीं डोंगरगढ़ मेले में आज एक लगभग 35 से 40 वर्षी महिला की मौत हुई है मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है पुलिस जांच कर रही है।
ये खबर भी पढ़िए... एक मंत्री के स्टॉफ के लोग चाट रहे मलाई, मेडम की ओके से मिल रहे टेंडर
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें