रायगढ़ में नशीली दवा का जखीरा बरामद,6 आरोपी और 14 लाख की सामग्री जब्त

एनडीपीएस एक्ट की इस कार्रवाई में कोतवाली थाना क्षेत्र में 3 आरोपी गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों के पास से ब्युट्रम एम्युलि के 435 नग, एसपी ट्रेमाडोल के 416 नग जब्त किए गए हैं इसकी कीमत 1 लाख 27 हजार 650 रुपए है। छत्तीसगढ़

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
RAIGARH

एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई में नशीली दवाओं का जखीरा बरामद।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIGARH. जिले में पुलिस ने छापेमारी की बड़ी कार्रवाई में प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद किया है। स्थानीय डीलर, उड़ीसा के मेडिकल स्टोर के संचालक समेत नशे की सामग्री खरीदी-बिक्री करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग नशीली इंजेक्शन, प्रतिबंधित कैप्सूल और सिरप बेचने का काम करते थे। आरोपियों के कब्जे से 14.75 लाख की नशीली दवाएं और 1 लाख 20 हजार रुपये का 6 किलो गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई नडीपीएस एक्ट में की है। कोतवाली थाना क्षेत्र में 3 आरोपी गिरफ्तार किये हैं। आरोपियों के पास से ब्युट्रम एम्युलि के 435 नग, एसपी ट्रेमाडोल के 416 नग जब्त किए गए हैं इसकी कीमत 1 लाख 27 हजार 650 रुपए है।

नशीली दवा के ये आरोपी पकड़े गए

घासी राम सिदार, सुरेश वर्मा और दिलीप सिंह सहित जूटमिल थाना क्षेत्र में भी 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इन आरोपियों के पास से नशीली दवा एसपी ट्रेमाडोल के 2321 नग, नशीली ब्युट्रम एम्युगुल के 1620 नग, एलप्रेक्स के 3750 नग, नाईट्राजेपाम के 1300 नग। इन सबकी कीमत 13 लाख 48 हजार 650 रुपए बताई गई है। वहीं 6 किलो गांजा भी जब्त किया गया है इसकी कीमत 1,20,000 रुपए बताई जा रही है। इस कार्रवाई में राजकुमार खटर्जी, पदम लोचन और चंद्रशेखर मेहर गिरफ्तार किए गए हैं।

रायपुर में भी नशे में उपयोग आने वाले सिरप को बेचते दो को पकड़ा

रायपुर पुलिस ने नशे में उपयोग हो रहे सिरप की होलसेल सप्लाई करने वाला अवंतिका रोहिणी नई दिल्ली निवासी मेडिकल एजेंसी के संचालक संदीप भारद्वाज (42) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 600 नग कफ सिरप जब्त किया गया है। आरोपी महाराष्ट्र, असम, गुवाहाटी और नागालैंड सहित अन्य राज्यों में भी बड़ी मात्रा में नशीली सिरप की सप्लाई कर रहा था। छत्तीसगढ़ में वह पिछले एक साल से सक्रिय था। बिना बिल के ज्यादा पैसों में कोडिनयुक्त कफ सिरप की सप्लाई कर रहा था। अब तक उसके द्वारा केवल रायपुर में ही 180 पेटी कफ सिरप की सप्लाई की जा चुकी है।

पहले भी तीन आरोपी पकड़े गए थे

एसपी संतोष सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नशे के विरुद्ध चल रहे आपरेशन निजात में यह कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि थाना देवेंद्र नगर में पूर्व में तीन आरोपी पकड़े गए थे। उनसे पूछताछ के आधार पर नागपुर महाराष्ट्र निवासी कमलेश उपाध्याय को पकड़ा गया। उससे सप्लाई चेन के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने सिरप को दिल्ली के डीसी चौक, प्रशांत विहार एसडी शापिंग माल स्थित गणेश फार्मास्युटिकल एजेंसी के संचालक संदीप भारद्वाज से क्रय करना बताया। इसके बाद टीम दिल्ली के रवाना हुई और कार्रवाई करते हुए आरोपित संदीप भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया।

नशीली दवा 14 लाख की सामग्री जब्त