पार्सल में ड्रग्स मिला है CBI जांच होगी... ऐसा कहकर लूट लिए 62 लाख रुपए, जानिए पूरा मामला

CG Online Fraud Case : महिला डॉक्टर से 62 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पार्सल में ड्रग्स मिलने का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Drugs found parcel CBI investigate saying looted 62 lakh sakti
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG Online Fraud Case : महिला डॉक्टर से 62 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पार्सल में ड्रग्स मिलने का झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया है। दुबई से आए पार्सल में ड्रग्स का झांसा दिया, फिर खुद को सीबीआई अफसर बताया और ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराए. मामले की शिकायत पर रेंज साइबर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये खबर भी पढ़िए... कार की टक्कर से 10 फीट ऊपर उछला 11वीं का छात्र... सोशल मीडिया में वीडियो वायरल


डाॅक्टर से लाखों की ठगी 

जानकारी के मुताबिक, लिंक रोड मित्र विहार कालोनी निवासी बिषाखा डे सक्ति जिले के हसौद में निजी हॉस्पिटल में डाॅक्टर हैं। बीते 12 सितंबर को उनके मोबाइल में अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को मुंबई पार्सल आफिस का कर्मचारी बताते हुए कहा कि एक पार्सल मुंबई से दुबई के लिए बुक किया गया था, वह पार्सल कैंसल हो गया व उसमें पुलिस की वर्दी, एटीएम कार्ड, कीटामिन नामक ड्रग्स मिला है। इसे मुंबई कस्टम डिपार्टमेंट ने जब्त कर लिया है।

उसने यह भी बताया कि उक्त पार्सल पर डाॅ. डे का आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर व पता है। इस पर डाॅ. डे ने पार्सल के बारे में जानकारी नहीं होने की बात कही। इस पर उन्हें कहा गया मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है।

बैंक खाते में ट्रांसफर किए लाखों रुपए

इसके बाद सीबीआई अफसर बनकर उन्हें फोन किया गया और सामान व बैंक एकाउंट की जांच करने की बात कही गई। एकाउंट में जमा रकम उनके बताए गए बैंक खाते में भेजने व जांच के दो घंटे बाद उक्त रकम वापस कर देने की बात कही गई।

डर से डाॅ. डे ने एकाउंट में जमा 61 लाख 93 हजार 720 रुपए रुपए बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया, लेकिन जब दो घंटे बाद भी पैसा वापस नहीं होने पर मोबाइल में कॉल किया तो मोबाइल बंद बताया। फिर उन्हें ऑनलाइन ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने साइबर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

cg online fraud case online fraud case Chhattisgarh online fraud case CG Cyber Crime news Cyber ​​crime news Bilaspur Online Fraud Case chhattisgarh cyber crime news chhattisgarh crime news cg crime news