60 और 90 दिनों के भीतर आरोपपत्र दाखिल करने के लिए डीएसपी की तय होगी जवाबदेही

नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बीच तीन नए आपराधिक कानूनों को लेकर बैठक हुई। बैठक में पुलिस, जेल, अदालत, अभियोजन और फॉरेन्सिक से जुड़े प्रावधानों की समीक्षा की गई।

author-image
Arun Tiwari
New Update
DSP made accountable filing
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

CG NEWS : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की। बैठक में पुलिस, जेल, कोर्ट, अभियोजन और फॉरेन्सिक से संबंधित विभिन्न नए प्रावधानों के कार्यान्वयन और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि  तीन नए आपराधिक कानूनों के छत्तीसगढ़ में पूर्ण क्रियान्वयन के लिए टॉप  प्रायरिटी एजेंडा बनाकर इस दिशा में काम करने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि तीन नए आपराधिक कानूनों का लक्ष्य भारतीय न्यायिक प्रक्रिया को बेहतर बनाना है और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य को इसकी और ज़्यादा ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ तीन नए आपराधिक कानूनों के  क्रियान्वयन को एक चुनौती के रूप में लेकर इन्हे जल्द लागू कर एक आदर्श राज्य बने। बैठक में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री, केन्द्रीय गृह सचिव, मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़, महानिदेशक, BPR&D, पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ और निदेशक, NCRB सहित गृह मंत्रालय और छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

ये खबर भी पढ़िए... पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर पति ने खुद लगाई फांसी, जानें क्या था कारण

ये खबर भी पढ़िए... 'तू है क्या चीज...', अदालत में महिला जज को जान से मारने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार

चार्जशीट के लिए टाइम लिमिट

अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार को 60 और 90 दिनों के भीतर आरोपपत्र दाखिल करने के लिए पुलिस उप अधीक्षक (DSP) स्तर के अधिकारियों की जवाबदेही तय करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नए कानूनों में साक्ष्य की रिकॉर्डिंग से लेकर पूरे ट्रायल तक की प्रक्रिया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संभव है जिससे मैनपावर की काफी बचत होगी। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और डीएसपी स्तर के अधिकारियों को गंभीरअपराध के मामलों में NATGRID के उपयोग की आदत डालनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़िए... सुहागरात के दिन खुला ऐसा राज कि दूल्हा पहुंचा थाने, जानें पूरा मामला

कानूनों को अमल में लाने की समीक्षा

शाह ने कहा कि राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सप्ताह में एक बार, राज्य के गृह मंत्री हर 15 दिन और मुख्यमंत्री महीने में एक बार राज्य में नए आपराधिक कानूनों के अमल की प्रगति की समीक्षा करें।

ये खबर भी पढ़िए... सीएम मोहन यादव ने नक्सलियों को दी चेतावनी, कहा 'सरेंडर करो या मारे जाओ'

 

छत्तीसगढ़ अमित शाह CG News मुख्यमंत्री विष्णु देव साय डीएसपी