सीएम मोहन यादव ने नक्सलियों को दी चेतावनी, कहा 'सरेंडर करो या मारे जाओ'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में जल गंगा अभियान के तहत घाट की सफाई की। इस दौरान उन्होंने नक्सलियों को खुली चेतावनी दी कि वे सरेंडर कर दें, वरना उन्हें मारा जाएगा।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
cm-mohan-yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP NEWS: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन पहुंचे। जहां पर उन्होंने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत शिप्रा नदी के घाट की सफाई की और मां शिप्रा के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद पर बड़ा बयान दिया और नक्सलियों को चेतावनी दी कि अगर वे सरेंडर नहीं करेंगे तो उनका सफाया कर दिया जाएगा। सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 2026 तक नक्सलवाद का समापन कर दिया जाएगा, और यह काम हम पूरी तरह से कर रहे हैं।

नक्सलवाद पर कड़ी कार्रवाई का ऐलान

सीएम मोहन यादव ने कहा कि बालाघाट और मंडला में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए गए हैं, और 10 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह ने नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया है। हम इस दिशा में तेजी के साथ काम कर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए... शहडोल में बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 6 की मौत, 24 घायल

सरेंडर और मौत का अलावा कोई विकल्प नहीं

सीएम ने नक्सलियों को सीधे चेतावनी दी कि वे जल्द से जल्द सरेंडर करें, क्योंकि उनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है। सीएम ने कहा अगर उन्होंने सरेंडर नहीं किया तो मार दिया जाएगा ।

ये खबर भी पढ़िए... बैतूल जिले में खेल-खेल में डायनामाइट फटने से 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल

पहले भी सीएम दे चुके हैं कड़ा संदेश

इससे पहले 1 मार्च को बालाघाट में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नक्सलियों को कड़ा संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि नक्सलवादियों के पांव यहां जमने नहीं दिए जाएंगे और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। "नक्सलियों को स्कूल और सड़कें पसंद नहीं आतीं, वे आतंक फैलाने का काम करते हैं, और उन्हें पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए... गुना SP को हटाए जाने पर भड़के दिग्विजय, बोले- मस्जिद के सामने ही क्यों नाचते हैं नफरत फैलाने वाले

केंद्रीय गृह मंत्री भी दे चुके हैं कड़ा संदेश

17 अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नीमच में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा था कि इस लक्ष्य को प्राप्त करने में CRPF की अहम भूमिका होगी।

ये खबर भी पढ़िए... दोस्ती का खौफनाक सच! मुनाफे का सपना दिखाकर दोस्त ने की 30 लाख रुपए की ठगी

नक्सलवाद बालाघाट मध्य प्रदेश अमित शाह पीएम मोदी सीएम मोहन यादव MP News
Advertisment