शहडोल में बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 6 की मौत, 24 घायल

शहडोल जिले में एक बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 6 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर घायलों का इलाज जारी है...

author-image
Sandeep Kumar
New Update
shahdol-pickup-accident
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP NEWS: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें बारातियों से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। यह हादसा सोमवार शाम करीब 4 बजे देवलौंद थाना क्षेत्र के करौंदिया गड़ा रोड पर हुआ। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और कई लोग पिकअप के नीचे दब गए थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया।

घायलों को रीवा रेफर किया गया

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को रीवा मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। इसके लिए रीवा और सीधी जिले से भी अतिरिक्त एंबुलेंस मंगवाई गई थी। 

ये खबर भी पढ़िए... बैतूल जिले में खेल-खेल में डायनामाइट फटने से 4 बच्चे गंभीर रूप से घायल

हादसा कैसे हुआ?

देवलौंद थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया कि बैगा परिवार की बारात बहेरा डोल के मझौली से देवलौंद के करौंदिया गांव आ रही थी। हादसा तब हुआ जब पिकअप एक बाइक से टकरा गई और नियंत्रण खोने के कारण पलट गई। पिकअप में केवल बाराती सवार थे, जबकि दूल्हा और दुल्हन अन्य वाहन में सवार थे।

ये खबर भी पढ़िए... गुना SP को हटाए जाने पर भड़के दिग्विजय, बोले- मस्जिद के सामने ही क्यों नाचते हैं नफरत फैलाने वाले

मौके पर मची चीख-पुकार

हादसे के बाद घटनास्थल पर मची चीख-पुकार ने सभी को परेशान कर दिया। कई लोग पिकअप के नीचे दब गए थे और स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ये खबर भी पढ़िए... दोस्ती का खौफनाक सच! मुनाफे का सपना दिखाकर दोस्त ने की 30 लाख रुपए की ठगी

कलेक्टर-एसपी मौके पर रवाना

शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह और एसपी रामजी श्रीवास्तव घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी हैं। पुलिस और प्रशासन राहत कार्य में जुटे हुए हैं और घायलों को सही इलाज मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़िए... इंदौर पुलिस FIR में मारपीट का समय रात 9.30, चिंटू चौकसे उस समय भंडारे के सीसीटीवी में

 

 

MP News मध्य प्रदेश शहडोल बारात पिकअप