/sootr/media/media_files/57DkiisZbmicIiQyiPne.jpg)
रायपुर में दुर्गा समिति के सदस्यों पर बदमाशों ने बांस-डंडे से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि, ये बदमाश दुर्गा समिति के टेंट मालिक के साथ आए थे। समिति और टेंट वाले का किसी काम को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद बाद टेंट वाले ने 20-25 लड़कों को बुलाकर सदस्यों की जमकर पिटाई कर दी। इस घटना में मां-बेटे समेत कई और लोगों को भी चोट आई है। यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।
सौदे के मुताबिक नहीं किया काम
राजकुमारी ध्रुव ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह विधानसभा इलाके के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहती है। कॉलोनी वालों ने मिलकर मातृशक्ति नवरात्रि उत्सव समिति के तहत दुर्गा मां की मूर्ति की स्थापना की है। इस कार्यक्रम के लिए टेंट का काम दीपक वर्मा नाम के व्यक्ति को दिया गया। समिति के सदस्यों ने दीपक को तय सौदे के मुताबिक काम करने के लिए कहा, लेकिन उसने काम नहीं किया।
बदमाशों को लेकर पहुंचा टेंट वाला
पीड़िता के मुताबिक, काम सही नहीं होने पर समिति के सदस्यों की दीपक के साथ बहसबाजी हुई। इसके बाद उसने गाली गलौज की। वहीं दीपक का भाई छोटू वर्मा करीब 20-25 लड़कों के साथ समिति के पंडाल के पास पहुंच गया। उसने वहां पर महिलाओं और अन्य सदस्यों के साथ बदसलूकी की। जब लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी।
The Sootr Links
छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें