/sootr/media/media_files/2025/07/18/ed-raids-former-cm-bhupesh-baghel-house-bhilai-2025-07-18-07-47-18.jpg)
छत्तीसगढ़ के भिलाई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार, 18 जुलाई की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय पर छापेमारी की है। सुबह 6 बजे बघेल के निवास में ED के अधिकारी पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में CRPF के जवान भी मौजूद हैं।
बघेल ने X पर किया पोस्ट
भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि 'ED' आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना था। भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है।
पहले भी हुई थी छापेमार कार्रवाई
मार्च 2025 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी। इस कार्रवाई के दौरान बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि वे उस समय अखबार पढ़ रहे थे और चाय पी रहे थे, जब ईडी की टीम पहुंची। उन्होंने बताया कि उन्होंने टीम का स्वागत करते हुए कहा—"मैं तो महीनों और सालों से आपका इंतजार कर रहा था।"
18 जुलाई को फिर छापा- छत्तीसगढ़ के भिलाई में 18 जुलाई 2025 की सुबह 6 बजे ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर छापेमारी की। कार्रवाई में बड़ी संख्या में CRPF के जवान भी मौजूद थे। X पर बघेल की प्रतिक्रिया- बघेल ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा—“ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए पेड़ काटने का मुद्दा उठाना था, ‘साहेब’ ने ED भेज दी।” पहले भी हो चुकी है रेड- मार्च 2025 में भी ईडी ने बघेल के घर पर छापा मारा था। उस समय बघेल ने मीडिया से कहा था कि वह चाय पी रहे थे और अखबार पढ़ रहे थे जब ईडी आई। 140 एकड़ खेती, 33 लाख नकद- बघेल ने बताया था कि उनका संयुक्त परिवार खेती और डेयरी करता है। ईडी को छापे में कुल 33 लाख रुपये नकद मिले, जिसमें स्त्रीधन भी शामिल है। राजनीतिक सवालों पर कार्रवाई का आरोप- बघेल ने कहा कि विधानसभा में सवाल उठाना अब अपराध बन गया है। उन्होंने दावा किया कि सवाल पूछने पर ईडी की रेड और जेल भेजने जैसी कार्रवाई हो रही है। |
बघेल का परिवार 140 एकड़ जमीन पर करता का खेती
भूपेश बघेल ने छापे के दौरान अपने परिवार और संपत्ति की जानकारी साझा करते हुए कहा था कि उनके साथ संयुक्त परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटियां, बेटा, बहू, पोते-पोतियां रहते हैं। उनका परिवार 140 एकड़ जमीन पर खेती करता है और डेयरी व्यवसाय भी चलाता है। उन्होंने यह भी बताया कि ईडी को परिवार के अलग-अलग सदस्यों से कुल 33 लाख रुपए नकद मिले, जिसमें स्त्रीधन भी शामिल है।
छापे के दौरान ईडी ने लगाई थी नोट गिनने वाली मशीन
छापे के दौरान ईडी ने बघेल के निवास पर नोट गिनने वाली मशीन भी लगाई थी। इस पर बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा था कि यह बहुत बड़ी रकम नहीं है, लेकिन माहौल ऐसा बना दिया गया जैसे कोई बड़ी कार्रवाई हो रही हो। उन्होंने आरोप लगाया था कि अब विधानसभा में सवाल पूछना अपराध माना जा रहा है।
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि विधायक कवासी लखमा ने जब विधानसभा में सवाल उठाए, तो आठ घंटे के भीतर ईडी उनके घर पहुंच गई और आठ दिन में उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं, उन्होंने विजय शर्मा से गरीबों के लिए आवास को लेकर सवाल किया और चार दिन बाद ईडी उनके घर पहुंच गई।
बघेल के घर ED की रेड | पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED की छापेमारी | Bhupesh Baghel | Bhupesh Baghel former CM | ED raid | Chhattisarh ED Raids
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧