स्कूलों का दौरा कर रहे थे शिक्षा अधिकारी... कई शालाओं में ताला जड़ा देख लिया बड़ा एक्शन

शिक्षा विभाग के अधिकारी जब स्कूलों का निरीक्षण करने निकले, तब उन्हें 4 स्कूलों में ताला लगा मिला। इस दौरान बिल्हा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 7 स्कूलों का जायजा लिया।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Education officers after seeing many schools locked big action
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शिक्षा विभाग के अधिकारी जब स्कूलों का निरीक्षण करने निकले, तब उन्हें 4 स्कूलों में ताला लगा मिला। इस दौरान बिल्हा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने 7 स्कूलों का जायजा लिया। जहां एक स्कूल में टीचर देरी से पहुंचे। उन्होंने सभी लापरवाह शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही उनके एक दिन की सैलरी काटने का निर्देश दिया है। 

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : छत्तीसगढ़ में सक्रिय हुआ मानसून, होगी भयंकर बारिश


स्कूलों का दौरा कर रहे शिक्षा अधिकारी

16 जून से स्कूल शुरू होने के बाद कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पढ़ाई व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के लिए शिक्षकों की गतिविधियों की निगरानी करने कहा है। जिसके बाद से शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार स्कूलों का दौरा कर रहे हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में कोरोना का खौफ जारी... बढ़े पॉजिटिव केस

कई स्कूलों के शिक्षकों को नोटिस जारी

16 जून से नया शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन शिक्षकों की मनमानी अब भी जारी है। बुधवार को DEO डॉ. अनिल तिवारी ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया था, तब भी कई स्कूलों में ताला बंद मिला और शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंचे थे। बिल्हा के BEO सुनीता ध्रुव ने सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर प्राथमिक शाला उमरिया का निरीक्षण किया, जहां स्कूल में ताला बंद था।

ये खबर भी पढ़िए...Kanker Naxal Attack : DRG जवानों ने नक्सलियों को घेरा, 2 नक्सली ढेर

इसके बाद उन्होंने 7:10 पर शासकीय प्राथमिक शाला घूमा, 7:15 पर शासकीय प्राथमिक शाला बिटकुली, और 7:22 पर शासकीय प्राथमिक शाला बरतोरी का भी निरीक्षण किया। इन सभी स्कूलों में ताला बंद मिला। BEO सुनीता ध्रुव ने बताया कि सभी संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...तोमर बंधुओं को देर रात निगम का नोटिस, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग | छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग

शिक्षा विभाग शिक्षा अधिकारी छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग