/sootr/media/media_files/2025/06/20/kanker-naxal-attack-drg-soldiers-surrounded-naxals-2-naxal-killed-2025-06-20-10-42-16.jpg)
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ चल रही है। बताया जा रहा है कि जवानों ने 2 नक्सलियों को मार गिराया है। फिलहाल, इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। मामला जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र का है। कांकेर पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। एसपी के मुताबिक अभी जवानों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है, फिलहाल जंगल में लगातार मुठभेड़ चल रही है।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : छत्तीसगढ़ में सक्रिय हुआ मानसून, होगी भयंकर बारिश
DRG जवानों ने लॉन्च किया ऑपरेशन
एसपी के मुताबिक DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम को नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया, मुठभेड़ वाला इलाका माड़ से सटा है। इस इलाके में जवानों ने सबसे ज्यादा नक्सलियों को नुकसान पहुंचाया है। सूत्रों के मुताबिक सुबह से चल रही इस गोलीबारी में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। हालांकि मुठभेड़ जारी है, इसलिए एनकाउंटर संख्या बढ़ने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में कोरोना का खौफ जारी... बढ़े पॉजिटिव केस
2 दिन पहले 3 बड़े नक्सली लीडर मारे
दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश की सीमा पर मारेडपल्ली में हुई मुठभेड़ में ग्रेहाउंड्स फोर्स ने नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला रवि, अरुणा समेत 3 बड़े कैडर्स को मार गिराया। गजरला 40 लाख का इनामी था।
वहीं एनकाउंटर में मारी गई अरुणा स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर SZCM थी और नक्सली लीडर चलपति की पत्नी है। इस पर 20 लाख का इनाम था। आंध्र के अल्लुरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।
ये खबर भी पढ़िए...अश्लील वीडियो बनाकर 2 करोड़ रुपए वसूले... बंगला खरीदा, FD कराई, डॉलर भी मिले
naxal attack | CG Naxal Attack | chattisgarh naxal attack | ​​​​​​​Chhattisgarh Naxal attack | chhattisgharh naxal attack | 2 नक्सलियों का एनकाउंटर | कांकेर में नक्सलियों से मुठभेड़
FAQ
ये खबर भी पढ़िए...तोमर बंधुओं को देर रात निगम का नोटिस, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई