हाथियों का आतंक... बुजुर्ग को पटक-पटककर मार डाला, घर से बाहर निकलने में कांप रहे लोग

Elephant Attack In Sarguja : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हाथियों ने दहशत फैला दिया है। सरगुजा जिले के उदयपुर एम् हाथियों के झुंड ने बुजुर्ग को पटक-पटककर मार डाला।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Elephants trampled old man death sarguja
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Elephant Attack In Sarguja : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर हाथियों ने दहशत फैला दिया है। सरगुजा जिले के उदयपुर एम् हाथियों के झुंड ने बुजुर्ग को पटक-पटककर मार डाला। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि 12 हाथियों के दल गांव में घुस गया है। हाथी फसलों को भी बर्बाद कर रहे हैं। वहीं हाथियों ने किराना दुकान से लौट रहे बुजुर्ग को पटक-पटककर मार डाला। 

रिहायशी इलाके में घुसे हाथी

मिली जानकारी के मुताबिक, 12 हाथियों के दल में से दो हाथी अलग होकर कोटमी पहुंच गए थे। शाम को ये हाथी कोटमी के पार पलका के पास डटे हुए हैं। वन विभाग ने आसपास के गांवों में मुनादी करा लोगों को सतर्क किया है। घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं।

ये खबर भी पढ़िए... 30 गांव के लोगों से 10 करोड़ की ठगी, ज्यादा रिटर्न का झांसा देकर इन्स्टॉल कराया एप

22 दिनों पूर्व उदयपुर वन परिक्षेत्र में पहुंचा 11 हाथियों का दल करमकटरा के आसपास विचरण कर रहा था। एक मादा हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया है, जिसके बाद इनकी संख्या 12 हो गई है। इस बीती रात दल के दो हाथी अलग होकर कोटमी के पास पहुंच गए। हाथियों ने कोटमी निवासी फेंकू राम गोंड़ (उम्र - 60 साल) को कुचलकर मार डाला।


हुड़दंग मचा रहे हाथी

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक बुजुर्ग फेंकू राम शाम को घर से दुकान जाने के लिए निकला था। सामान लेने के बाद बुजुर्ग जंगल से लगे रास्ते से घर वापस आ रहा था। उसी दौरान दो हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आए गए। इसके पूर्व फेंकू राम गोंड़ भाग पाता, हाथियों ने उसे उठाकर पटक दिया और कुचल दिया।

वह गंभीर अवस्था में घायल हो गया। गांव के सरपंच और ग्रामीण उसे गाड़ी में डालकर उदयपुर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही वन विभाग के एसडीओ समेत वनकर्मी मौके पर घटनास्थल पहुंचे। इस दौरान जानकारी मिली कि दोनों हाथी पलका की ओर गए हैं।

 

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Elephant attack in Chhattisgarh chhattisgarh elephant attack cg elephant attack सरगुजा में हाथियों का आतंक elephant attacked villagers sarguja elephant attack