छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के पथरिया में सुशासन तिहार और समाधान शिविर के नाम पर लगभग 16 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। कलेक्टर जनदर्शन में कांग्रेस नेता और पार्षद दीपक साहू द्वारा पंचायतों में वित्तीय अनियमितता की शिकायत के बाद मुंगेली कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ ने एक जिला स्तरीय जांच समिति गठित की है।
ये खबर भी पढ़ें... पूर्व MLA का सुशासन तिहार में हंगामा... BJP नेताओं को चूड़ियां पहनने बोलीं
जांच समिति सक्रिय, सरपंच-सचिवों से पूछताछ
जांच समिति में करारोपण अधिकारी दिनेश सिंगरौल, मनरेगा प्रोग्रामर नवीन जायसवाल और सहायक सांख्यिकी अधिकारी आशीष प्रताप सिंह शामिल हैं। समिति ने पथरिया जनपद पंचायत के संबंधित सरपंचों और सचिवों को 2025-26 की जीपीडीपी, कैशबुक, वाउचर फाइल, स्वीकृत कार्यों की प्रकरण नस्ती और पासबुक के साथ शुक्रवार को जनपद कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया था। इस दौरान सभी सचिवों से लिखित बयान भी लिए गए। जांच के दौरान पूर्व सभापति सम्पत जायसवाल, जिला सचिव खेमू साहू और कांग्रेस समर्थक भी मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh में सुशासन तिहार के मौके पर अफसर पर भड़के सीएम साय | दी सख्त चेतावनी
डिजिटल सिग्नेचर के दुरुपयोग का आरोप
ये खबर भी पढ़ें... 'सुशासन तिहार' में शराब दुकान से दुल्हन तक, जनता की पुकार ने चौंकाया
जांच में शामिल सरपंचों और सचिवों ने बताया कि अप्रैल में क्लोजिंग के नाम पर उनसे डिजिटल सिग्नेचर जमा कराए गए थे। इसके बाद सुशासन तिहार और समाधान शिविर के नाम पर विभिन्न राशियों का स्थानांतरण किया गया, जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। कुछ पंचायतों के सरपंच-सचिवों ने यह भी खुलासा किया कि सुशासन शिविर के अलावा अन्य राशियों का भी स्थानांतरण हुआ है, जिसके बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई।
ये खबर भी पढ़ें... स्वास्थ्य मंत्री शराब दुकानों का औचक निरीक्षण, भूपेश का तंज चकाचक चल रहा है सुशासन तिहार
शिकायतकर्ता ने पेश किए सबूत
शिकायतकर्ता दीपक साहू ने जांच समिति के सामने बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उन्हें कुछ सरपंचों द्वारा राशि कटौती की जानकारी मिली थी। इसके बाद उन्होंने शासन की आधिकारिक वेबसाइट ई-ग्रामस्वराज पर जांच की, जहां राशि स्थानांतरण के साक्ष्य मिले। इन साक्ष्यों को एकत्रित कर उन्होंने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत दर्ज की थी।जांच समिति मामले की गहन जांच में जुटी है, और जल्द ही इस गबन के दोषियों पर कार्रवाई की उम्मीद है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
छत्तीसगढ़ गबन | मुंगेली घोटाला | पथरिया वित्तीय अनियमितता | सुशासन तिहार घोटाला | पंचायतों में गबन