नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़...3 नक्सली लीडर मारे गए

Encounter between Naxals and soldiers : छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर मारेडपल्ली में ग्रेहाउंड्स और नक्सलियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी चल रही है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Encounter between Naxals and soldiers 3 Naxalite leaders killed
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश की सीमा पर मारेडपल्ली में ग्रेहाउंड्स और नक्सलियों के बीच जबरदस्त गोलीबारी चल रही है। बताया जा रहा है कि ग्रेहाउंड्स फोर्स ने सेंट्रल कमेटी मेंबर गजरला रवि, अरुणा समेत 3 बड़े कैडर्स को मार गिराया है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। मामला आंध्रप्रदेश के अल्लूरी सीताराम जिले का है। एनकाउंटर में मारी गई अरुणा नक्सली लीडर चलपति की पत्नी है। आंध्र के अल्लुरी सीताराम जिले के एसपी अमित बरदार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

ये भी पढ़िए...Weather Update : मानसून की धमाकेदार एंट्री... कई जिलों में जमकर बरसेंगे बादल

गजरला पर केस

10 फरवरी 2012 को गजरला रवि ने अपने साथियों के साथ बीएसएफ की टीम पर हमला किया। कमांडेंट सहित तीन जवानों को मार दिया और उनके हथियार लूट लिए। 2014 से फरार था। छत्तीसगढ़ में एक्टिव था।

ये भी पढ़िए...सूदखोर तोमर ब्रदर्स की प्रॉपर्टी उत्तर प्रदेश में भी... बड़े नेताओं से भी अच्छे संबंध

13 दिन पहले दो नक्सली लीडर भास्कर, सुधाकर ढेर

बीजापुर के नेशनल पार्क एरिया में नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी मेंबर सुधाकर उर्फ नर सिंहाचलम मारा गया था। वो तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में वांटेड था। सुधाकर पर 1 करोड़ रुपए का इनाम भी घोषित था।

ये भी पढ़िए...PM आवास बनाने के नियमों में बदलाव, अब 72 घंटे में मिलेगी बिल्डिंग परमिट

वहीं 12 दिन पहले बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 45 लाख रुपए के इनामी नक्सली भास्कर (45 साल) को भी मार गिराया। मुठभेड़ इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई, यहां जवानों ने भास्कर के शव के साथ ही ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किए थे।

Naxal encounter | CG Naxal encounter | Naxal Encounter In Chhattisgarh | Police-Naxal encounter | naxal encounter today | police naxal encounter chhattisgarh | नक्सलियों के साथ मुठभेड़ | जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ | सर्चिंग के दौरान पुलिस से मुठभेड़ 

ये भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल पर 5.24 करोड़ इनकम टैक्स... हाई कोर्ट ने रद्द किया

सर्चिंग के दौरान पुलिस से मुठभेड़ Naxal encounter Police-Naxal encounter CG Naxal encounter नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ Naxal Encounter In Chhattisgarh police naxal encounter chhattisgarh naxal encounter today