छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रामपुर स्थिति पेट्रोल पंप लूट का मामला सामने आया है। दरअसल करतला थाना अंतर्गत आने वाले रामपुर गांव के समीप सक्ती निवासी संतोष गोयल पेट्रोल पंप का संचालन करते हैं। सोमवार को पेट्रोल पंप संचालक संतोष गोयल 5 लाख रुपए लेकर वापस घर सक्ती लौट रहे थे। इस दौरान रामपुर से महज दो किलोमीटर दूर अंधरीकोनी गांव मोड़ के पास कुछ अज्ञात लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। संतोष गोयल बाइक पर सवार थे। इस दौरान अचानक एक युवक आया और चलती बाइक पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, और बैग में रखे 5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
ये खबर भी पढ़िए...TRANSFER : छत्तीसगढ़ में 10 अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट…
घायल व्यापारी का इलाज जारी
वहीं घायल व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। अस्पताल में पेट्रोल संचालक का इलाज जारी है।
ये खबर भी पढ़िए...सीएम साय और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से की मुलाकात
घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप
इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। करतला थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि घटनाक्रम की जानकारी ली गई। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...JD दफ्तर के सभी कर्मचारी ताला लगाकर गायब, कमिश्नर देख कर रह गए दंग